काशीपुर: झारखंड में हुए मॉब लिंचिंग मामले के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों में काफी आक्रोश बना हुआ है. इसको लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने उपजिलाधिकारी कार्यालय में राष्ट्रपति ने नाम ज्ञापन सौंपा. साथ ही मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
बता दें कि झारखंड में भीड़ ने एक युवक को बुरी तरह से पीटा था, जिसके बाद युवक तबरेज अंसारी की मौत हो गई. तबरेज अंसारी की मौत के बाद देश के मुस्लिम समुदाय के लोगों में खासा आक्रोश बना हुआ है.
काशीपुर में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एसडीएम कार्यालय में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
ये भी पढ़ें:प्रदेश में नए पर्यटन सर्किट और होमस्टे को लेकर सतपाल महाराज ने बताई ये बात, यहां होगा झील का निर्माण
मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना है कि तबरेज अंसारी की मौत के बाद भी पुलिस और स्थानीय प्रशासन आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. इससे मुस्लिम समुदाय के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. साथ ही उन्होंने बताया कि भारत देश शांति का प्रतीक है. इस मामले में प्रशासन को कार्रवाई करते हुए देश में अमन चैन को स्थापित करना चाहिए.