बाजपुर: चीनी सेना द्वारा भारतीय सैनिकों पर किए गए कायराना हमले के बाद अब देश भर में विरोध की आग भड़क चुकी है. ऊधम सिंह नगर में चीन की एलईडी टीवी सहित चीन के बने कई सामान आग के हवाले कर दिये गए. इससे पहले लोगों ने शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
बता दें कि सोमवार को चीनी सैनिकों द्वारा भारतीय सेना पर धोखे से हमला किया गया था. एक कर्नल समेत भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए थे. इससे देश में आक्रोश की लहर देखने को मिल रही है. आज बाजपुर में चीनी सामान को घरों की छतों से नीचे फेंका गया. इसके बाद चायनीज सामान में आग लगा दी गई. लोगों ने नारेबाजी करते हुए चायनीज सामान के बहिष्कार की अपील की.
पढ़ें: दून अस्पताल पहुंची राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, कोरोना मरीजों का बढ़ाया मनोबल
विश्व हिंदू परिषद के जिला महामंत्री यशपाल राजहंस ने कहा कि जनपद के बाजपुर क्षेत्र में कई घरों के लोगों ने चाइना के समान का बहिष्कार किया. लोगों का कहना है कि चायनीज सामान का बहिष्कार कर उसे सबक सिखाया जाएगा.