ETV Bharat / state

एसपी सिटी ने माना लॉकडाउन का पालन कर रही जनता, जरूरतमंदों की हो रही पूरी मदद

सितारगंज में कोरोना से संक्रमित और संदिग्ध के इलाज के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर भी बनाया गया है. जिसमें सोमवार को 78 लोगों को क्वारेंटाइन में रखा गया है.

sitarganj news
सितारगंज कोरोना लॉकडाउन समाचार
author img

By

Published : Mar 31, 2020, 2:06 PM IST

सितारगंजः कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए पूरे देशभर में लॉकडाउन लागू है. पुलिस प्रशासन लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवा रहा है. इसी कड़ी में एसपी सिटी देवेंद्र पींचा ने सितारगंज पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. साथ ही यूपी बॉर्डर का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा जनता लॉकडाउन का पूरा पालन कर रही है. साथ ही जरूरतमंदों की हरसंभव मदद भी की जा रही है.

क्वारेंटाइन सेंटर के बारे में जानकारी देते एसपी सिटी देवेंद्र पींचा.

एसपी सिटी देवेंद्र पींचा ने बताया कि सभी बॉर्डर पूरी तरह से सील किए गए हैं. इमरजेंसी सर्विसेज और पास वाले लोगों को आवाजाही की अनुमति दी गई है. जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए क्यूआरटी टीम बनाई गई है. साथ ही कहा कि कोरोना से संक्रमित और संदिग्ध के इलाज के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर भी बनाया गया है. जिसमें सोमवार को 78 लोगों को क्वारेंटाइन में रखा गया है.

ये भी पढ़ेंः लॉकडाउनः चंडीगढ़ में फंसे उत्तराखंड के युवाओं ने सीएम से मांगी मदद

एसपी सिटी ने कहा कि देश के ज्यादातर राज्यों में पूर्ण रूप से लॉकडाउन है. लोग अपने घरों में रहकर वैश्विक महामारी को हराने के हर संभव प्रयास कर रहे हैं. साथ ही सरकार का सहयोग भी कर रहे हैं. हालांकि, कुछ लोग बिना किसी काम के घर से बाहर निकल रहे हैं. उनके साथ पुलिस को सख्ती से काम लेना पड़ रहा है.

सितारगंजः कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए पूरे देशभर में लॉकडाउन लागू है. पुलिस प्रशासन लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवा रहा है. इसी कड़ी में एसपी सिटी देवेंद्र पींचा ने सितारगंज पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. साथ ही यूपी बॉर्डर का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा जनता लॉकडाउन का पूरा पालन कर रही है. साथ ही जरूरतमंदों की हरसंभव मदद भी की जा रही है.

क्वारेंटाइन सेंटर के बारे में जानकारी देते एसपी सिटी देवेंद्र पींचा.

एसपी सिटी देवेंद्र पींचा ने बताया कि सभी बॉर्डर पूरी तरह से सील किए गए हैं. इमरजेंसी सर्विसेज और पास वाले लोगों को आवाजाही की अनुमति दी गई है. जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए क्यूआरटी टीम बनाई गई है. साथ ही कहा कि कोरोना से संक्रमित और संदिग्ध के इलाज के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर भी बनाया गया है. जिसमें सोमवार को 78 लोगों को क्वारेंटाइन में रखा गया है.

ये भी पढ़ेंः लॉकडाउनः चंडीगढ़ में फंसे उत्तराखंड के युवाओं ने सीएम से मांगी मदद

एसपी सिटी ने कहा कि देश के ज्यादातर राज्यों में पूर्ण रूप से लॉकडाउन है. लोग अपने घरों में रहकर वैश्विक महामारी को हराने के हर संभव प्रयास कर रहे हैं. साथ ही सरकार का सहयोग भी कर रहे हैं. हालांकि, कुछ लोग बिना किसी काम के घर से बाहर निकल रहे हैं. उनके साथ पुलिस को सख्ती से काम लेना पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.