काशीपुर: चीनी और भारतीय सैनिकों के बीच हुई खूनी झड़प के बाद पूरे देश में आक्रोश फैल गया है. हमले के बाद देश भर में चीन के खिलाफ प्रदर्शन जारी हैं. ऊधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में लोगों ने चीन का पुतला जलाया.
पढ़ें- Indo-China Border Tension: देशभर में चीन के खिलाफ गुस्सा, जलाए गए पुतले
काशीपुर में गुरुवार को चीन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धर्म यात्रा महासंघ ने चीन का पुतला फूंका. धर्म यात्रा महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री कृष्ण कुमार अग्रवाल ने कहा कि चीन ने सीमा पर कायराना हरकत को अंजाम दिया था, जिसका भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया है. दुर्भाग्य से इस दौरान भारतीय सेना के भी 20 जवान शहीद हो गए.
बता दें कि पूर्वी लद्दाख में सोमवार रात को चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) और भारतीय सेना के बीच हिंसक झड़प में कर्नल समेत 20 भारतीय जवान शहीद हो गए. सेना ने मंगलवार को यह जानकारी दी. सूत्रों ने कहा कि शहीदों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो सकती है, क्योंकि कई जवान बुरी तरह घायल हैं.