काशीपुर: रांची में आयोजित सीनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप के 20 किमी वॉक रेस में काशीपुर की पायल ने उत्तराखंड को रजत पदक दिलाया है. पायल साईं केंद्र में प्रशिक्षण ले चुकी हैं. वहीं, पायल की उपलब्धि पर खिलाड़ियों में खुशी का माहौल है.
दरअसल, ग्राम खरमासा निवासी मुन्नी लाल की बेटी पायल ने 19 साल की उम्र में साईं केंद्र में प्रशिक्षक चंदन सिंह नेगी से प्रशिक्षण लेना शुरू किया था. पायल का चयन उत्तराखंड की ओर से रांची में 13 से 14 फरवरी को हुई सीनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियन के लिए हुआ था. जिसके बाद 20 किमी वॉक रेस में पायल ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए रजत पदक प्राप्त किया.
पढ़ें- रुड़की में जल्द खुलेगी एमएस धोनी क्रिकेट एकेडमी, युवाओं को मिलेगा प्रतिभा दिखाने का मौका
जबकि पंजाब की पूजा को स्वर्ण और हरियाणा की जसपाल कौर को कांस्य पदक मिला. पायल के पिता खेती कर परिवार का पोषण करते हैं. पायल का भाई इंदौर में एक कंपनी में कार्यरत हैं. पायल की इस उपलब्धि पर साईं कोच सीएस नेगी समेत अन्य लोगों ने खुशी व्यक्त करते हुए अपनी शुभकामनाएं दीं हैं.