रुद्रपुर: निजी विद्यालय की मनमानी को लेकर आज भाजपा नेता के नेतृत्व में जिला मुख्य शिक्षा अधिकारी के दफ्तर के बाहर अभिभावकों व राजनीतिक दलों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
गुरुवार को निजी विद्यालयों द्वारा ट्यूशन फीस की आड़ में लूट मचाने वाले निजी विद्यालयों की मनमानी को लेकर भाजपा नेता किरणदीप सिंह के नेतृत्व में दर्जनों अभिभावकों ने मुख्य शिक्षा अधिकारी के दफ्तर में धरना दिया गया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने कहा कि सालों से रुद्रपुर में जमे खण्ड शिक्षा अधिकारी मातादीन गौतम का ट्रांसफर अन्य जनपद में किया जाए. इसके अलावा 6 माह पूर्व जिलाधिकारी द्वारा ट्यूशन फीस के निर्धारण को लेकर गठित समिति की रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाए.
पढ़ें- औचक निरीक्षण में गायब मिले डॉक्टर, DM ने वेतन रोकने के दिए निर्देश
उन्होंने कहा निजी विद्यालयों द्वारा ट्यूशन फीस के नाम पर अन्य फीसों को अलग अलग किया जाए. इसके अलावा कोरोना काल में निजी विद्यालयों द्वारा ली गयी अनाप शनाप फीस पर विद्यालयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए. प्रदर्शन कर रहे भाजपा नेता किरण दीप सिंह ने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती तब तक उनका आंदोलन चलता रहेगा.