बाजपुर/रुद्रपुर/हल्द्वानी: कोरोना काल में निजी स्कूलों द्वारा ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर अभिभावकों से मनमानी फीस वसूली जा रही है. जिसके कारण अभिभावक परेशान है. निजी स्कूलों की मनमानी और फीस को लेकर आज कुमाऊं में कई शहरों में प्रदर्शन हुए. बाजपुर में जहां निजी स्कूलों द्वारा ली जा रही फीस के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता और अभिभावकों ने तहसील कार्यालय में प्रदर्शन किया. वहीं, रुद्रपुर के बाजार में सैकड़ों अभिभावकों ने हाथों में पोस्टर, बैनर लेकर जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उधर, हल्द्वानी में भी अभिभावक संघ का आमरण अनशन 17वें दिन भी जारी रहा.
बाजपुर में तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन
बाजपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निजी स्कूलों द्वारा अभिभावकों पर फीस जमा करने को लेकर बनाए जा रहे दबाव को समाप्त करने के लिए तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा. इस दौरान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अनिल सेन ने कहा कि कक्षा 1 से लेकर पांच तक के बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई करने में असमर्थ हैं लेकिन विद्यालयों द्वारा अभिभावकों पर ऑनलाइन शिक्षा के नाम पर जमकर फीस वसूली जा रही है. इसके साथ ही फीस जमा न करने पर नाम काटने की भी धमकी दी जा रही है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार को निजी स्कूलों द्वारा ली जा रही अवैध फीस वसूली पर जल्द रोक लगाने की मांग की है.
पढ़ें- केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग में पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना हिमालयन थार का झुंड
रुद्रपुर में अभिभावकों ने बनाई मानव ऋंखला
रुद्रपुर में भी ऑनलाइन क्लास और अभिभावकों से जबरन फीस जमा करने को लेकर सैकड़ों अभिभावक सड़क पर उतरे. अभिभावकों ने हाथों में बैनर,पोस्टर लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने कहा कि मार्च के बाद से ही स्कूल प्रबंधक ऑनलाइन क्लास के एवज में अभिभावकों से जब फीस जमा करने के लिए कॉल और मैसेज कर रहे हैं. जिसको लेकर जिलेभर के अभिभावक लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं, बावजूद इसके सरकार अब तक इस पर कोई भी फैसला नहीं ले पाई है. इस दौरान सैकड़ों अभिभावकों ने मानव श्रृंखला भी बनाई. उन्होंने राज्य सरकार से निजी स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाने का मांग की.
पढ़ें- आफत: चट्टान टूटने से गोविंदघाट में बदरीनाथ हाईवे बंद, पागल नाले में फंसी बस
हल्द्वानी में अभिभावक संघ का आमरण अनशन 17 वें दिन जारी
हल्द्वानी में अभिभावक संघ का आमरण अनशन 17 वें दिन भी जारी रहा. धरने के 17वें दिन हल्द्वानी ब्लॉक अध्यक्ष रूपा देवी ने धरने का समर्थन देते हुए आंदोलन को और तेज करने का आह्वान किया है. इस दौरान अभिभावक संघ ने कहा सरकार जब तक निजी स्कूलों की फीस को माफ नहीं करती तब तक अभिभावक संघ धरने पर बैठा रहेगा. अभिभावक संघ ने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि अभी आमरण अनशन शुरू किया गया है. सरकार अगर जल्द उनकी मांगों को नहीं मानती तो अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल भी शुरू कर दी जाएगी.