पंतनगर: कोरोना महामारी को हराने के लिए आज हर कोई अपना योगदान दे रहा है. इसी कड़ी में पंतनगर एयरपोर्ट के कर्मचारी भी अपना योगदान दे रहे हैं. पंतनगर एयरपोर्ट के कर्मचारियों की तरफ से प्रधानमंत्री राहत कोष में 25 लाख रुपये जमा किये गए हैं.
देश में कोरोना वायरस से निपटने के लिए पंतनगर एयरपोर्ट भी आगे आया है. प्रधानमंत्री राहत कोष में पन्तनगर एयरपोर्ट के 40 कर्मचारियों और अधिकारियों ने मिलकर 25 लाख रुपये जमा किये.
पढ़ें: 'कोरोना वारियर्स' के लिए सरकार का राहत भरा कदम, अनहोनी होने पर परिवार को मिलेगी 10 लाख रुपए की मदद
आपदा की इस घड़ी में हर कोई मुख्यमंत्री राहत कोष ओर प्रधानमंत्री राहत कोष में पैसे जमा कर अपना योगदान दे रहा है. इसी के चलते पन्तनगर एयरपोर्ट डारेक्टर एसके सिंह ने 15 दिनों का वेतन, जबकि अन्य अधिकारियों ने पांच दिन का वेतन और कर्मचारियों ने तीन दिन का वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा कराया है.
एयरपोर्ट डायरेक्टर एसके सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री के आग्रह पर देश के तमाम लोग आपदा की घड़ी में सरकार के साथ खड़े हैं. इसी कड़ी में पंतनगर एयरपोर्ट के कार्मचारी भी सरकार की मदद कर रहे हैं. पंतनगर एयरपोर्ट के कर्मचारियों की तरफ से प्रधानमंत्री राहत कोष में 25 लाख रुपये जमा कराये हैं.