जसपुर: उधम सिंह नगर के जसपुर में मादा गुलदार और उसके चार शावकों के दस्तक से ग्रामीणों में चिंता बढ़ गई है. चारों शावकों को जन्म देने के बाद मादा गुलदार शावकों को जंगल में ले गई थी. लेकिन गेहूं के खेत में चार शावकों के मिलने के बाद ग्रामीण दहशत में हैं.
तीन दिन पहले भी जसपुर के निवारमंडी गांव में एक गन्ने की खेत में 4 गुलदार के शावक मिले थे. जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच ग्रामीणों को खेतों में नहीं जाने की सलाह दी थी. वन विभाग के मुताबिक मादा गुलदार खेतों में ही छिपकर अपने शावकों की सुरक्षा करती रहती है. ऐसे में यदि कोई खेतों में जाता है तो बड़ी अनहोनी हो सकती है.
ये भी पढ़ें: CORONA: उत्तराखंड को लेकर सीएम त्रिवेंद्र ने लिए 4 बड़े फैसले, 9 पहाड़ी जिलों के अस्पतालों में देखे जाएंगे मरीज
विधायक आदेश चौहान की पहल के बाद वन विभाग की टीम ने खेतों के आसपास ट्रैप कैमरे लगाए थे. लेकिन शनिवार को गेहूं की खेत में दोबारा 4 शावकों के मिलने से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. लॉकडाउन के चलते ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र में आवाजाही ठप होने की वजह से जंगली जानवर शहरों में दाखिल हो रहे हैं.