खटीमा: बुजुर्ग महिला के कोरोना पॉजिटिव मिलने से मचा हड़कंप - corona effects on khatima area
एक बुजुर्ग महिला के कोरोना पॉजिटिव मिलने से क्षेत्र के एक और इलाके को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. वहीं प्रशासन की टीम क्षेत्र की हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए है.
खटीमा: क्षेत्र में दिल्ली से आई एक बुजुर्ग महिला के कोरोना पॉजिटिव मिलने से क्षेत्र के एक और इलाके को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना पॉजिटिव महिला को रुद्रपुर कोरोना केयर हॉस्पिटल में आइसोलेट कर दिया है.
एसडीएम निर्मला बिष्ट ने बताया कि, होम क्वारंटाइन बुजुर्ग महिला के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद उनके आसपास के घरों को सील कर कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है. इन घरों में से किसी भी को बाहर जाने की इजाजत नहीं दी गई है. इन लोगों को आवश्यकता की वस्तुओं को प्रशासन द्वारा घर पर ही उपलब्ध कराया जाएगा. साथ ही आशा वर्कर्स के माध्यम से कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. इस क्षेत्र में रहने वाले सभी लोगों की सैंपलिंग की जाएगी. गौरतलब है कि इससे पहले भी खटीमा के मयूर विहार कॉलौनी को प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन घोषित किया था.