ETV Bharat / state

पुलिसकर्मी पर यौन उत्पीड़न का आरोप, पीड़िता ने अधिकारियों से लगाई गुहार - काशीपुर क्राइम न्यूज

काशीपुर की रहने वाली एक युवती ने पीएसी जवान पर यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. वहीं, पीड़िता ने इस मामले में पुलिस अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है.

kashipur
कांसेप्ट इमेज.
author img

By

Published : Dec 7, 2019, 11:45 PM IST

Updated : Dec 8, 2019, 12:29 PM IST

काशीपुर: एक युवती ने देहरादून में तैनात पीएसी कर्मी पर शादी के नाम पर झांसा देकर यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से इस मामले में न्याय की गुहार लगाई है.

पुलिसकर्मी पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपी.

युवती ने पुलिस के उच्चाधिकारियों को लिखे पत्र में बताया कि जब वो कक्षा नौ में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पढ़ती थी. इस दौरान उसकी दोस्ती एक युवक के साथ हो गई थी. पीड़िता के मुताबिक, युवक तब पीएसी में भर्ती हो गया था. साल 2016 जून में आरोपी युवक उसे एक होटल में ले गया, जहां पर उसने पीड़िता की इच्छा के विरुद्ध उसके साथ दुष्कर्म किया. साथ ही कैमरे से उसका वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगा. जिसके बाद इसकी आड़ में उसने पीड़िता से कई बार शारीरिक संबंध बनाए और जब पीड़िता गर्भवती हो गई तो आरोपी ने शादी करने का बहाना देकर दवाई खिला दी.

ये भी पढ़ें:खनन माफिया ने वन विभाग की टीम पर किया हमला, बड़ी मुश्किल से बची रेंजरों की जान

पीड़िता के अनुसार, आरोपी की बहन लगातार झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी दे रही है. पीड़िता ने अधिवक्ता के माध्यम से मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक देहरादून, आईजी नैनीताल के साथ-साथ एसएसपी उधम सिंह नगर और स्थानीय पुलिस अधिकारियों को आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गुहार लगाई है.

काशीपुर: एक युवती ने देहरादून में तैनात पीएसी कर्मी पर शादी के नाम पर झांसा देकर यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से इस मामले में न्याय की गुहार लगाई है.

पुलिसकर्मी पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपी.

युवती ने पुलिस के उच्चाधिकारियों को लिखे पत्र में बताया कि जब वो कक्षा नौ में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पढ़ती थी. इस दौरान उसकी दोस्ती एक युवक के साथ हो गई थी. पीड़िता के मुताबिक, युवक तब पीएसी में भर्ती हो गया था. साल 2016 जून में आरोपी युवक उसे एक होटल में ले गया, जहां पर उसने पीड़िता की इच्छा के विरुद्ध उसके साथ दुष्कर्म किया. साथ ही कैमरे से उसका वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगा. जिसके बाद इसकी आड़ में उसने पीड़िता से कई बार शारीरिक संबंध बनाए और जब पीड़िता गर्भवती हो गई तो आरोपी ने शादी करने का बहाना देकर दवाई खिला दी.

ये भी पढ़ें:खनन माफिया ने वन विभाग की टीम पर किया हमला, बड़ी मुश्किल से बची रेंजरों की जान

पीड़िता के अनुसार, आरोपी की बहन लगातार झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी दे रही है. पीड़िता ने अधिवक्ता के माध्यम से मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक देहरादून, आईजी नैनीताल के साथ-साथ एसएसपी उधम सिंह नगर और स्थानीय पुलिस अधिकारियों को आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गुहार लगाई है.

Intro:


Summary- काशीपुर की रहने वाली एक युवती ने देहरादून में तैनात पीएसी कर्मी पर शादी के नाम पर झांसा देकर उसका यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की शरण ली है तथा उन से इंसाफ की गुहार लगाई है।


एंकर- काशीपुर की रहने वाली एक युवती ने देहरादून में तैनात पीएसी कर्मी पर शादी के नाम पर झांसा देकर उसका यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की शरण ली है तथा उन से इंसाफ की गुहार लगाई है।

Body:वीओ- दरअसल काशीपुर की रहने वाली पीड़िता ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से पुलिस के उच्चाधिकारियों को लिखे पत्र में बताया कि जब वह कक्षा 9 में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जोशी का मजरा में पढ़ती थी तब उसकी दोस्ती दीपक सागर पुत्र श्री राजेश कुमार निवासी बरखेड़ा पांडे काशीपुर के रहने वाले युवक के साथ हो गई। पीड़िता के अनुसार उसके बाद आरोपी युवक की भर्ती बैल पड़ाव में स्थित आईआरबी में हो गई। इसके बाद वह जून वर्ष 2016 में प्रार्थिनी को एक होटल में ले गया जहां पर दीपक ने प्रार्थी की इच्छा के विरुद्ध उसके साथ बलात्कार किया तथा किसी को यह बात ना बताने के लिए भी धमकाया और कहा कि अपने इस संबंध कि मैंने कैमरे से रिकॉर्डिंग कर ली है। इसके बाद डरी सहमी पीड़िता के साथ दीपक सागर ने कई बार शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान जब पीड़िता गर्भवती हो गई तो उसने दीपक सागर से यह बात बताई तो दीपक ने उससे कहा कि मैं शादी कर लूंगा और इसी विश्वास में लेकर उसने दवाई खिला दी। उसके बाद इसी साल 29 मार्च को दीपक सागर प्रार्थना को एक ए लाज आर्य नगर काशीपुर रूम नंबर 107 में यह कहकर घर से ले गया कि उससे शादी की बात करनी है। इस दौरान दीपक सागर ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान दीपक पीड़िता की अश्लील वीडियो क्लिप वायरल करने की लगातार धमकी देता रहा। पीड़िता के अनुसार शादी का एक बार फिर झांसा देते हुए दीपक ने उसे अपनी बाइक पर बैठाकर केलामोड़ की तरफ चलने लगा भीमनगर की पुलिया के बराबर से एक रास्ता ओशो ध्यान केंद्र के रास्ते पर आगे ले जाकर उससे कहा कि तुम मुझसे कितना प्यार करती हो लो इस सी सी में दवाई है पी लो। इस बीच पीड़िता उसके विश्वास में आ गई और उसने बता वाईपीडी जब उसे यह एहसास हुआ कि दीपक उसे जान से मारने की नियत से जहर पिला रहा है तो उसने सीसी फेंक दी। पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपी की बहन पूजा सागर जाकी उत्तरांचल पुलिस में धारचूला पिथौरागढ़ में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है उसने भी धमकी दी कि अगर तूने मेरे दीपक सागर नामक भाई के खिलाफ कोई कार्यवाही की तो तुझे जरा सा भी अपने पकड़वा कर झूठे मुकदमे में जेल भिजवा दूंगी तथा तुझे और तेरे परिवार को जिंदा जलवा दूंगी। इंसाफ की गुहार लगाते हुए पीड़िता ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक देहरादून आईजी नैनीताल के साथ-साथ एसएसपी उधम सिंह नगर तथा स्थानीय पुलिस अधिकारियों से आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की गुहार लगाई है।
बाइट- पीड़िता
बाइट- संजीव आकाश, पीड़िता के अधिवक्ताConclusion:
Last Updated : Dec 8, 2019, 12:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.