रुद्रपुर: मालसा गांव में तीन मई को देर रात घर में घुसकर हुई फायरिंग के बाद मंगलवार को पुलिस ने इलाके में फ्लैग मार्च किया. मामले की गंभीरता को देखते हुए देर रात गांव में पीएसी (प्राविंसियल आर्म्ड कांस्टेबुलरी) तैनात कर दी गई है. आरोपी की धरपकड़ के लिए जगह-जगह दबिश दी जा रही है.
ऊधम सिंह नगर एसएसपी बरिंदर जीत सिंह व जिला प्रशासन के लोगों ने क्षेत्र में फ्लैग मार्च भी किया. फ्लैग मार्च के बाद मालसा गांव में पीएसी को तैनात कर दिया गया है. एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने बताया कि दोनों पक्षो में चुनाव को लेकर रंजिश थी. तीन मई को कुछ अराजक तत्वों ने नितीश के घर घुसकर उन पर हमला कर दिया था.
पढ़ें-रुद्रपुर: घर में घुसकर दबंगों ने की मारपीट, 7 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
इसके बाद सोमवार देर रात दूसरे पक्ष की तरफ से राजकुमार, गुरमीत और अमित ने आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के साथ मिलकर पहले पक्ष के घर में घुसकर फायरिंग की थी. पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
मामले की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया. पीएसी भी तैनात की गई है. जानकारी में आया है कि कल देर रात फायरिंग करने वालों का आपराधिक इतिहास है. कुछ बदमाश कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आये हैं. जिन पर हत्या का मुकदमा चल रहा है. मामले में जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.