खटीमा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के गृह क्षेत्र खटीमा में शनिवार को उधमसिंह नगर जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया. आईटीआई के परिसर में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में जिले के सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान जिलाधिकारी ने अधिकांश समस्याओं का निस्तारण मौके पर ही किया.
बहुउद्देशीय शिविर में 80 शिकायतें जिलाधिकारी के पास आईं. इसमें से अधिकांश शिकायतों को निस्तारण को जिलाधिकारी ने मौके पर ही कर दिया था. वहीं जिन शिकायतों का मौके पर निस्तारण नहीं हो पाया, उनके के लिए अधिकारियों को एक हफ्ते का समय दिया है.
पढ़ें- उत्तराखंड विस चुनाव में सरकार को मजबूत करने के लिए भागवत का महामंत्र, हल्द्वानी में महामंथन
जिलाधिकारी ने कहा कि खटीमा विधानसभा क्षेत्र में जन कल्याणकारी बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया है. आम जनता को जिन समस्याओं के लिए निस्तारण के लिए जिला मुख्यालय के चक्कर लगाने पड़ते थे, उनका निस्तारण यहीं पर किया गया. बहुउद्देशीय शिविर में कुल 80 शिकायतें पंजीकृत हुईं, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया है.