ETV Bharat / state

कॉपी को लेकर 9वीं क्लास के दो छात्र आपस में भिड़े, एक की मौत - रुद्रपुर न्यूज

नौवीं क्लास में पढ़ने वाले दो छात्र किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए. इस झगड़े में एक छात्र की मौत हो गई. मामला उधमसिंह नगर जिले के गदरपुर क्षेत्र का है.

rudrapur
rudrapur
author img

By

Published : Sep 21, 2021, 9:12 PM IST

रुद्रपुर: नौवीं क्लास में पढ़ने वाले दो छात्र किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए हैं. इस झगड़े में एक छात्र की मौत हो गई. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

मामला उधमसिंह नगर जिले के गदरपुर क्षेत्र का है. यहां विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में स्कूल खुलने के साथ ही सुबह करीब 9 बजे दो छात्रों के बीच कॉपी को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया तो दोनों ने एक-दूसरे का साथ मारपीट शुरू कर दी. इस बीच धक्का-मुक्की में एक छात्र जमीन पर गिर गया और बेसुध हो गया.

इसी बीच शोर-शराबे की आवाज सुनकर शिक्षक भी क्लास में आ गए. स्कूल का स्टॉफ बच्चे को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गदरपुर पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

पढ़ें- चोरी का खुलासा, 6 तोले सोने के जेवरात के साथ दो चोर गिरफ्तार

इस दौरान पुलिस ने स्कूली बच्चे और स्टॉफ के मामले की पूरी जानकारी ली. छात्रों ने बताया कि दो छात्रों को कॉपी को लेकर विवाद हो गया था. इसी दौरान धक्का-मुक्की में एक छात्र जमीन पर गिरकर मूर्छित हो गया था. मृतक छात्र मजरा शीला का रहने वाला था.

एसओ सतीश कापड़ी ने बताया कि आज सुबह सूचना मिली थी कि स्कूल में एक छात्र की मौत हुई है. मौके पर पहुंच कर जानकारी ली गयी. प्रथम दृष्टया मामला 2 छात्रों के बीच हुए विवाद के बीच धक्का मुक्की के दौरान गिरने से मौत होना पाया गया है. अभी मृतक के परिजनों द्वारा कोई भी तहरीर पुलिस को नहीं सौपी गई है. मामले की जांच के लिए स्कूल में लगे सीसीटीवी भी खंगाले गए हैं. साथ ही बच्चों और शिक्षकों से जानकारी भी ली गयी है.

रुद्रपुर: नौवीं क्लास में पढ़ने वाले दो छात्र किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए हैं. इस झगड़े में एक छात्र की मौत हो गई. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

मामला उधमसिंह नगर जिले के गदरपुर क्षेत्र का है. यहां विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में स्कूल खुलने के साथ ही सुबह करीब 9 बजे दो छात्रों के बीच कॉपी को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया तो दोनों ने एक-दूसरे का साथ मारपीट शुरू कर दी. इस बीच धक्का-मुक्की में एक छात्र जमीन पर गिर गया और बेसुध हो गया.

इसी बीच शोर-शराबे की आवाज सुनकर शिक्षक भी क्लास में आ गए. स्कूल का स्टॉफ बच्चे को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गदरपुर पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

पढ़ें- चोरी का खुलासा, 6 तोले सोने के जेवरात के साथ दो चोर गिरफ्तार

इस दौरान पुलिस ने स्कूली बच्चे और स्टॉफ के मामले की पूरी जानकारी ली. छात्रों ने बताया कि दो छात्रों को कॉपी को लेकर विवाद हो गया था. इसी दौरान धक्का-मुक्की में एक छात्र जमीन पर गिरकर मूर्छित हो गया था. मृतक छात्र मजरा शीला का रहने वाला था.

एसओ सतीश कापड़ी ने बताया कि आज सुबह सूचना मिली थी कि स्कूल में एक छात्र की मौत हुई है. मौके पर पहुंच कर जानकारी ली गयी. प्रथम दृष्टया मामला 2 छात्रों के बीच हुए विवाद के बीच धक्का मुक्की के दौरान गिरने से मौत होना पाया गया है. अभी मृतक के परिजनों द्वारा कोई भी तहरीर पुलिस को नहीं सौपी गई है. मामले की जांच के लिए स्कूल में लगे सीसीटीवी भी खंगाले गए हैं. साथ ही बच्चों और शिक्षकों से जानकारी भी ली गयी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.