रुद्रपुरः बीती देर रात सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. जबकि, तीन लोग घायल हो गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. उधर, कोतवाली क्षेत्र में एक व्यक्ति की भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है.
जानकारी के मुताबिक, अल्मोड़ा निवासी प्रकाश नेगी सिडकुल की एक कंपनी में काम करता था. पत्नी पूजा के साथ शैल भवन गंगापुर रोड में रहता था. रविवार रात वो अपने चार दोस्तों के साथ कार से रिश्तेदारों के घर छतरपुर जा रहा था. इसी बीच छतरपुर में उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे कार सवार पांचों युवक घायल हो गए. हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने प्रकाश नेगी को मृत घोषित कर दिया. जबकि, घायलों को हल्द्वानी रेफर कर दिया है.
ये भी पढ़ेंः प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या की कोशिश, खुद ऑटो कर पहुंचे हॉस्पिटल
दूसरा मामला रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र का है. जहां पिथौरागढ़ के खतेडा निवासी निर्मल भट्ट बीते 29 जनवरी से सिविल लाइन स्थित होटल सिल्वर पॉइंट में रह रहा था. दो दिन पहले उसका दोस्त रुद्र बहादुर मेहरा उसके साथ रहने लगा, लेकिन सोमवार सुबह अचानक निर्मल खून की उल्टी करने लगा. यह देख उसका दोस्त रुद्र बहादुर दवा लेने चला गया. इस बीच कमरे में पहुंचे होटलकर्मी ने उसे बेहोश देखा. आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है. पुलिस की मानें तो पोस्टमार्टम रिपोट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो पाएगी.