ETV Bharat / state

रुद्रपुर में स्मैक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, 2.50 लाख का माल बरामद - रुद्रपुर में स्मैक तस्करी .

उधमसिंह नगर में नशे का काला कारोबार बड़ी तेजी से फैल रहा है. बुधवार को पुलिस ने 50 लाख रुपए की स्मैक पकड़ी थी. वहीं गुरुवार को 2.50 लाख रुपए की स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

rudrapur news
rudrapur news
author img

By

Published : Jun 3, 2021, 4:21 PM IST

रुद्रपुर: उत्तराखंड में अवैध नशे के काले कारोबार पर पूरी तरह से लगाम नहीं लग पा रही है. हालांकि पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. गुरुवार को भी रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने ढाई लाख की स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी यूपी से स्मैक लाकर उत्तराखंड में बेचता था.

पढ़ें- 50 लाख की स्मैक के साथ दो तस्कर अरेस्ट, मई में बरामद हुआ 3 करोड़ का माल

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के आदर्श कॉलोनी से आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस को 23.40 ग्राम स्मैक और 2250 रुपये बरामद हुए हैं. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है.

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम साकिर हुसैन निवासी वार्ड 06 किच्छा उधम सिंह नगर बताया है. सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि टीम को सूचना मिली थी कि आरोपी रोज यूपी से स्मैक लाकर यहां बेचता है. इसके बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अपना जाल बिछाया और आदर्श कॉलोनी में एक संदिग्ध कार सवार युवक को रोका. युवक पुलिस को देखते ही सकपका गया. पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो उसमें से 23.40 ग्राम स्मैक बरामद हुई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 2.50 लाख रुपए बताई जा रही है.

रुद्रपुर: उत्तराखंड में अवैध नशे के काले कारोबार पर पूरी तरह से लगाम नहीं लग पा रही है. हालांकि पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. गुरुवार को भी रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने ढाई लाख की स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी यूपी से स्मैक लाकर उत्तराखंड में बेचता था.

पढ़ें- 50 लाख की स्मैक के साथ दो तस्कर अरेस्ट, मई में बरामद हुआ 3 करोड़ का माल

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के आदर्श कॉलोनी से आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस को 23.40 ग्राम स्मैक और 2250 रुपये बरामद हुए हैं. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है.

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम साकिर हुसैन निवासी वार्ड 06 किच्छा उधम सिंह नगर बताया है. सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि टीम को सूचना मिली थी कि आरोपी रोज यूपी से स्मैक लाकर यहां बेचता है. इसके बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अपना जाल बिछाया और आदर्श कॉलोनी में एक संदिग्ध कार सवार युवक को रोका. युवक पुलिस को देखते ही सकपका गया. पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो उसमें से 23.40 ग्राम स्मैक बरामद हुई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 2.50 लाख रुपए बताई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.