खटीमाः 18 मार्च को उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार को 4 साल पूरे होने जा रहे हैं. इसके लिए त्रिवेंद्र सरकार सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में अपने 4 सालों के विकास कार्यों को जनता के सामने रखेगी. कार्यक्रम को लेकर तहसील स्तर के सभी अधिकारियों ने तैयारियों का जायजा लेना शुरू कर दिया है.
त्रिवेंद्र सरकार के गठन के चार साल का जश्न मनाने की तैयारी में जुटी प्रदेश सरकार जनता के सामने सरकार की उपलब्धियां गिनाने जा रही है. कार्यक्रम के तहत त्रिवेंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं के साथ ही 70 विधानसभा क्षेत्रों में कराए गए विकास कार्यों का उल्लेख भी होगा. सभी विधानसभा क्षेत्रों में सरकार अपने विकास कार्यों का ब्यौरा आम जनता के सामने रहेगी. एलईडी से मुख्यमंत्री द्वारा देहरादून में किए गए कार्यक्रम को भी सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में लाइव दिखाया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः गणेश जोशी ने सदन में उठाई क्षेत्रीय समस्याएं, विभागीय मंत्रियों ने दिए जवाब
खटीमा तहसील में भी राज्य सरकार के 4 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में होने वाले कार्यक्रम की तैयारियां स्थानीय प्रशासन द्वारा जोर-शोर से शुरू कर दी गई हैं. खटीमा एसडीएम निर्मला बिष्ट ने अधिकारियों के साथ मीटिंग कर कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि पूरे राज्य की 70 विधानसभा क्षेत्रों में राज्य सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्यों की जानकारी आम जनता को दी जाएगी. देहरादून में हो रहे कार्यक्रम को एलईडी में भी दिखाया जाएगा. खटीमा में आयोजित कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर कार्यक्रम समन्वय समिति के साथ बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया है.