खटीमा: 14 फरवरी को उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. जिसको लेकर 21 जनवरी से प्रदेशभर नामांकन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. आज से राजनीतिक दलों के प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र भरेंगे. नामांकन प्रक्रिया को लेकर सितारगंज विधानसभा में प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. नामांकन ऑफिस के चारों तरफ बैरिकेडिंग लगाकर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है.
चुनाव आयोग के तारीखों की घोषणा के साथ ही उत्तराखंड में 8 जनवरी से आचार संहिता लागू है. कल यानी 21 जनवरी से 28 जनवरी तक प्रत्याशियों के नामांकन किए जाएंगे. साथ ही 31 जनवरी तक नामांकन वापसी की तिथि निर्धारित की गई है. उधम सिंह नगर जनपद के सितारगंज विधानसभा में कल से होने वाले नामांकन के लिए स्थानीय प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है.
ये भी पढ़ें: 5वीं बार BJP ने मदन कौशिक पर जताया भरोसा, दिल्ली से लौटने पर हुआ जोरदार स्वागत
सितारगंज मंडी समिति में स्थित एसडीएम कार्यालय में प्रत्याशियों का नामांकन किया जाएगा. सुरक्षा की दृष्टि से नामांकन ऑफिस से 100 मीटर की दूरी तक बैरिकेडिंग की गई है. साथ ही पुलिस बल को तैनात किया गया है.
सितारगंज एसडीएम तुषार सैनी ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के लिए प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. सुरक्षा के मानकों को पूरा किया गया है. पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. प्रशासन किसी भी स्थिति से निपटने को पूर्ण रूप से तैयार है.