ETV Bharat / state

शहीदों का अपमान: विजय दिवस कार्यक्रम में नहीं पहुंचे अधिकारी, पूर्व सैनिकों ने हाथों से बनाया पुष्प चक्र

author img

By

Published : Jul 26, 2019, 11:24 PM IST

शुक्रवार को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रशासन की ओर से कोई भी नहीं पहुंचा. जिसको लेकर पूर्व सैनिकों में आक्रोश है.

प्रशासन ने किया शहीदों का अपमान.

उधम सिंह नगर: शुक्रवार को काशीपुर के कुंडेश्वरी में विजयपथ पर पूर्व सैनिक संगठन की तरफ से कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में कोई भी प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचा. लोगों का कहना है कि कार्यक्रम में न आकर अधिकारियों ने शहीदों का अपमान किया है.

वहीं काशीपुर के तहसीलदार बिपिन चंद्र पंत कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वहां पहुंचे. साथ ही प्रशासन की तरफ से शहीद की प्रतिमा पर अर्पित करने के लिए पुष्प चक्र भी नहीं भेजा गया. बाद में प्रतिमा पर अर्पित करने के लिए यह पुष्प चक्र पूर्व सैनिकों ने पेड़ों से पत्ते और फूल तोड़कर अपने हाथों से बनाया.

प्रशासन ने किया शहीदों का अपमान.

इस दौरान पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष कैप्टन बचन सिंह नेगी ने अफसोस जताया. उन्होंने कहा कि शहीद दिवस के कार्यक्रम की सूचना काशीपुर के स्थानीय प्रशासन को संगठन की तरफ से पूर्व में ही दे दी गई थी. कार्यक्रम शुरू हुआ लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई भी मौजूद नहीं हुआ.

उधम सिंह नगर: शुक्रवार को काशीपुर के कुंडेश्वरी में विजयपथ पर पूर्व सैनिक संगठन की तरफ से कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में कोई भी प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचा. लोगों का कहना है कि कार्यक्रम में न आकर अधिकारियों ने शहीदों का अपमान किया है.

वहीं काशीपुर के तहसीलदार बिपिन चंद्र पंत कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वहां पहुंचे. साथ ही प्रशासन की तरफ से शहीद की प्रतिमा पर अर्पित करने के लिए पुष्प चक्र भी नहीं भेजा गया. बाद में प्रतिमा पर अर्पित करने के लिए यह पुष्प चक्र पूर्व सैनिकों ने पेड़ों से पत्ते और फूल तोड़कर अपने हाथों से बनाया.

प्रशासन ने किया शहीदों का अपमान.

इस दौरान पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष कैप्टन बचन सिंह नेगी ने अफसोस जताया. उन्होंने कहा कि शहीद दिवस के कार्यक्रम की सूचना काशीपुर के स्थानीय प्रशासन को संगठन की तरफ से पूर्व में ही दे दी गई थी. कार्यक्रम शुरू हुआ लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई भी मौजूद नहीं हुआ.

Intro:Summary- काशीपुर के कुंडेश्वरी में आज विजयपथ पूर्व सैनिक संगठन की तरफ से कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कुंडेश्वरी स्थित शहीद चौक पर आयोजित कार्यक्रम में प्रशासन के द्वारा शहीदों का अपमान किया गया। एक तो कार्यक्रम में प्रशासन का कोई भी नुमाइंदा नहीं पहुंचा। पहुंचे तो काशीपुर के तहसीलदार बिपिन चंद्र पंत वह भी तब जब कार्यक्रम समाप्त हो चुका था। साथ ही प्रशासन की तरफ से शहीद चॉपर ने प्रतिमा पर अर्पित करने के लिए पुष्प चक्र तक नहीं भेजा गया यह पुष्प चक्र पूर्व सैनिकों ने पेड़ों से पत्ते और फूल तोड़कर अपने हाथों से बनाया।
एंकर- पूरा देश जहां आज कारगिल विजय दिवस मना रहा है तो वही काशीपुर के कुंडेश्वरी में विजयपथ पूर्व सैनिक संगठन के द्वारा आयोजित कार्यक्रम के मौके पर प्रशासन के द्वारा जिस तरह कारगिल शहीदों का अपमान किया गया वह बेहद शर्मनाक रहा। इस दौरान विजयपथ पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष कैप्टन बचन सिंह नेगी ने भी इस पर अफसोस जताया।

Body:वीओ- दरअसल काशीपुर के कुंडेश्वरी में आज विजयपथ पूर्व सैनिक संगठन की तरफ से कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कुंडेश्वरी स्थित शहीद चौक पर कार्यक्रम आयोजित किया जाना था। इसकी सूचना काशीपुर के स्थानीय प्रशासन को संगठन की तरफ से पूर्व में ही दे दी गई थी। कार्यक्रम सोते समय पर शुरू हुआ लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई भी नुमाइंदा शहीदों के सम्मान में आयोजित इस कार्यक्रम में नुमाइंदगी करने नहीं पहुंचा जब कार्यक्रम संपन्न हो गया तब काशीपुर का तहसीलदार विपिन चंद्र पन्त कार्यक्रम में पहुंचे और महज 5 मिनट के भीतर शहीदों की सैन्य प्रतिमा पर माल्यार्पण कर वहां से चलते बने। इसी के साथ साथ प्रशासन से इतना भर भी नहीं बना कि शहीदों के सम्मान में एक पुष्प चक्र तक बनवा कर वहां पहुंचा दिया होता। पूर्व सैनिक पेड़ों से पत्ते और फूल तोड़कर स्वयं ही अपने हाथों से पुष्प चक्र बनाते दिखाई दिए।
बाइट- कैप्टन बचन सिंह नेगी, विजयपथ पूर्व सैनिक संगठन कुंडेश्वरीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.