किच्छा: ऊधमसिंह नगर के किच्छा में बीते 69वें गणतंत्र दिवस के मौके पर नगर पालिका ने राष्ट्रीय ध्वज लगाया था. जोकि कुमाऊं क्षेत्र का सबसे ऊंचा और प्रदेश का दूसरा सबसे ऊंचा ध्वज था. लेकिन कुछ दिन बाद तेज हवाओं के कारण झंडा क्षतिग्रस्त हो गया और आनन-फानन में पालिका ने झंडे को उतार दिया था. तब से लेकर अब तक वहां पर कोई झंडा नहीं लगा है. जिसके चलते क्षेत्रिय जनता में रोष है.
बता दें कि बीते 26 जनवरी 2019 को नगर पालिका प्रशासन ने 153 फीट की ऊंचाई पर कुमाऊं का सबसे राष्ट्रीय ध्वज लगाया गया था. जिसकी ऊंचाई 30x45 फीट थी, जोकि प्रदेश का दूसरा सबसे ऊंचा ध्वज भी था. पूर्व पालिका द्वारा इस ध्वज की कुल लागत लगभग 45 लाख रुपये बतायी थी.
पढ़ें: चम्बा कोटि कॉलोनी के पास के कार दुर्घटना ग्रस्त, तीन लोग गंभीर रूप से घायल
पिछले तीन महीनों से नगर पालिका प्रशासन द्वारा झंडा क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद भी नया नहीं लगाया गया है. जिसके चलते क्षेत्रवासियों में काफी आक्रोश है. क्षेत्रवासियों की मांग है कि जल्द ही दोबारा ध्वज को लगाया जाए.
वहीं, नगर पालिका अध्यक्ष दर्शन कोली का कहना है कि अभी भी इलाके में हवा का बहव काफी तेज है. जोकि राष्ट्रीय ध्वज को दोबारा नुकसान पहुंचा सकता है. इसलिए अभी तक ध्वज को दोबारा नहीं लगाया है. उन्होंने कहा कि हवा का बहव कम होते ही ध्वज लगा दिया जाएगा.