काशीपुर : भू-माफिया में न तो अधिकारियों का डर है और न ही कानून की परवाह. ये भूमाफिया हरे फलदार वृक्षों को काटकर कंक्रीट के जंगलों में तब्दील कर रहे हैं. अधिकारी सब जानकर भी अनजान बने हुए हैं. शिकायत पर कार्रवाई की बात कहकर खानापूर्ति करने में लगे हुए हैं.
बता दें, काशीपुर में भू-माफिया उपजाऊ जमीन, तालाब पाटकर और फलदार पेड़ों को काटकर अवैध कॉलोनियों का निर्माण कर रहे हैं. जिनके पास न तो कॉलोनी बनाने के आदेश नहीं है और न ही कॉलोनी में किसी मानक का पालन किया जा रहा है. यही कारण है कि बिना मानकों के क्षेत्र में कॉलोनियां बनाई जा रही हैं.
बीजेपी के पूर्व विधायक राजीव अग्रवाल ने अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि जिम्मेदार अधिकारी तमाशबीन बने हुए हैं. उनका कहना है कि माफिया ने तालाब को पाटकर भी बेच दिया है, लेकिन अधिकारियों द्वारा कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई.
पढ़ें- ईद-उल-अजहा 2020: सीएम त्रिवेंद्र ने दी बधाई, सादगी से त्योहार मनाने की अपील
वहीं, इस मामले में काशीपुर एसडीएम गौरव कुमार का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में है. जिसको लेकर प्राधिकरण को इससे अवगत करा दिया गया है. उन्होंने बताया कि प्राधिकरण को अवैध कॉलोनियों की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गये हैं.