रुद्रपुरः उत्तराखंड 38वें राष्ट्रीय खेल में उधम सिंह नगर के रुद्रपुर के 46वीं वाहिनी में शॉटगन की स्कीट मिक्स्ड स्पर्धा का आयोजन किया गया. जिसमें हरियाणा की टीम ने गोल्ड, पंजाब ने सिल्वर और तेलगाना ने ब्रॉन्ज मेडल झटका. इस दौरान खेल मंत्री रेखा आर्य ने विजेता टीम को मेडल पहनाकर शुभकामनाएं दी.
38वें नेशनल गेम्स के 16वें दिन 13 फरवरी को रुद्रपुर के 46वीं वाहिनी पीएसी में मिक्स्ड महिला पुरुष स्कीट शॉटगन स्पर्धा का आयोजन हुआ. जिसमें 6 टीमों में हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान और दिल्ली के 12 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. क्वालीफाइंग राउंड में टॉप 4 में हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश और तेलंगाना ने जगह बनाई. हरियाणा और पंजाब की टीम ने 150 बर्ड में से 138-138 बर्ड पर निशाना साधाकर टॉप-टू में जगह बनाई.
वहीं एमपी और तेलंगाना ने 133 बर्ड पर निशाना साधते हुए तीसरे और चौथा स्थान प्राप्त किया. इसके बाद मध्य प्रदेश और तेलंगाना के बीच ब्रॉन्ज मेडल के लिए मुकाबला चला. पांच सेट में तेलंगाना टीम ने 37 बर्ड पर लक्ष्य साधते हुए ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया.
वहीं मध्य प्रदेश की टीम 34 बर्ड को अपना लक्ष्य बना पाई. जिसके बाद पंजाब और हरियाणा की टीम के बीच गोल्ड मेडल के लिए मुकाबला चला. जिसमें हरियाणा ने बाजी मारते हुए 41 बर्ड में लक्ष्य साधते हुए गोल्ड पर कब्जा किया. जबकि पंजाब की टीम ने 39 बर्ड को अपना निशाना बनाया. इसके साथ ही उन्हें सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा.
गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी राइजा ढिल्लों ने बताया कि उनकी जोड़ी (राइजा और ईशान सिंह) पिछले तीन नेशनल गेम्स खेल चुकी है. पहली बार उनकी जोड़ी ने हरियाणा के लिए गोल्ड मेडल झटका है. उत्तराखंड के शूटिंग में बहुत कुछ सीखने को मिला है.
ये भी पढ़ेंः 38वें नेशनल गेम्स: स्कीट शॉटगन में पंजाब की गनीमत ने जीता गोल्ड, यूपी की अरीबा को मिला सिल्वर मेडल