काशीपुर: उत्तराखंड में प्रवासियों के आने और जाने का सिलसिला अभी भी जारी है. काशीपुर के पंडित गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज में रह रहे नागालैंड के नौ युवक-युवतियों को उनके प्रदेश रवाना किया गया.
जानकारी के मुताबिक ये सभी लोग फरवरी में नेटवर्किंग कंपनी में नौकरी करने आए थे. लेकिन लॉकडाउन के चलते यहीं फंस गए थे. पैसे खत्म होने पर इन लोगों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई थी. इसके बाद इन्हें राहत शिविर में रखा गया था. रविवार रात को इन्हें इनके प्रदेश भेजा गया.
पढ़ें- रानीखेत में कोरोना के 14 नए मामले आए सामने
प्रशासन के मुताबिक नागालैंड के ये लोग पिछले काफी समय से घर जाने के लिए परेशान थे. इनके राज्य को इनके यहां होने की जानकारी दे दी गई थी. लेकिन उधर से कोई फीड बैक नहीं मिलने से इन्हें भेजने में देरी हुई. मामले में नागालैंड ने उत्तराखंड से मिले सभी शहरों के इनपुट के आधार पर अपने प्रदेश के 93 लोगों को चिन्हित किया. इसके बाद देहरादून से पास जारी कर बस का प्रबंध किया.