रुद्रपुरः एनएच-87 में रुके हुए कार्य को पूरा करने के लिए कंस्ट्रक्शन कंपनी को बजट मिल गया है. फरवरी माह से कंपनी उधम सिंह नगर और नैनीताल जिलों में कार्य शुरू करने जा रही है. अब तक कंपनी द्वारा 45 फीसदी कार्य पूरा कर लिया है.
लॉकडाउन के बाद से एनएच-87 का रुका कार्य अब जल्द ही शुरू होने जा रहा है. इसके लिए बाकायदा एनएचएआई द्वारा कंस्ट्रक्शन कंपनी को बजट भी रिलीज कर दिया गया है. यहां एनएचएआई को रामपुर से काठगोदाम तक फोरलेन सड़क का निर्माण करना है. रुद्रपुर से काठगोदाम तक निर्माणदायी कंपनी ने लगभग 45 फीसदी सड़क का कार्य पूरा कर दिया है. लेकिन कई स्थानों पर भूमि अधिग्रहण न हो पाने से काम अधूरा पड़ा हुआ था.
यही नहीं लॉकडाउन के दौरान कंपनी को फाइनेंश की भी समस्या आ खड़ी हुई थी. जिसके बाद से एनएच 87 का कार्य बाधित चल रहा था. अब एनएचएआई ने बजट जारी कर दिया है.
पढ़ेंः अपर निजी सचिव-2017 मुख्य परीक्षा का रिजल्ट घोषित, सौरभ खत्री ने मारी बाजी
निर्माणदायी कंपनी सद्भावना के लाइजनिंग अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि लॉकडाउन के बाद से रुद्रपुर से काठगोदाम तक कई स्थानों पर काम रुका हुआ है. एनएचएआई से कम्पनी को बजट रिलीज करने का निवेदन किया गया था. कंपनी को 12 करोड़ की धनराशि मिल चुकी है. ऐसे में फरवरी माह से कार्य शुरू हो जाएगा.