ETV Bharat / state

काशीपुरः विवाहिता की हत्या का खुलासा, पति और बड़ी बहन के अवैध संबंधों में बन रही थी रोड़ा - काशीपुर न्यूज़

काशीपुर में 4 दिन पहले जंगल में मिली अज्ञात महिला की लाश मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. अवैध संबंधों के कारण महिला की हत्या की गई थी. जिसमें महिला का पति और बड़ी बहन को गिरफ्तार किया गया है.

murder mystery
murder mystery
author img

By

Published : May 28, 2020, 6:54 PM IST

Updated : May 28, 2020, 9:23 PM IST

काशीपुर: 24 मई की शाम को फिरोजपुर से सटे हेमपुर डिपो के जंगल में अज्ञात महिला की लाश मिली थी. इस मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनमें एक महिला का पति है तो दूसरी उसकी बड़ी बहन. हत्या का कारण अवैध संबंध बताया जा रहा है.

विवाहिता की हत्या का खुलासा

काशीपुर के एएसपी राजेश भट्ट ने बताया कि 24 मई की शाम एक 19 वर्षीय युवती का शव बरामद हुआ था. जिसकी शिनाख्त कुसुम वाटिका निवासी सुनैना पत्नी बंटी के रूप में हुई. पोस्टमार्टम में सुनैना की मौत गला घोंटने के कारण होना पाया गया. उसकी श्वांस नली दबी हुई थी. चेहरे पर नाखूनों के निशान थे. जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की.

जांच के दौरान पुलिस को पता लगा कि घटना वाले दिन फिरोजपुर गांव के एक लड़के ने बंटी और सुनैना को सरकारी नल पर पानी पीते देखा था. वहां से पुलिस को हत्या के खुलासे को लेकर अहम सुराग हाथ लगा. दूसरी तरफ हत्या के खुलासे को लेकर पुलिस की चार टीमें गठित की गईं. जिनमें से पुलिस की एक टीम सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी रही. पुलिस की इस टीम को सीसीटीवी फुटेज से काफी अहम सुराग हाथ लगा. सुराग के आधार पर पुलिस ने सुनैना के पति और बड़ी बहन बबीता को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया.

अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्ट के मुताबिक, बंटी ने उसकी हत्या की तथा उसकी बड़ी बहन बबीता ने हत्या की योजना बनाने और साक्ष्य छुपाने में उसकी मदद की. जांच में ये बात सामने आई कि बंटी और बबीता के बीच में प्रेम प्रसंग था. पूछताछ में सुनैना की बड़ी बहन विजयनगर निवासी बबीता ने बताया कि वह और बंटी का पिता रामनगर रोड स्थित एक आवास पर नौकरी करते हैं. बंटी अक्सर अपने पिता को खाना देने वहां आता था. वहीें बंटी से उसकी पहचान हुई, जो धीरे-धीरे दोस्ती और फिर प्यार में बदल गई.

पढ़े: उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत से खास बातचीत, कोरोना काल में बदलते हालात और चुनौतियों पर बेबाकी से रखी राय

हालांकि, मेलजोल बढ़ने पर सात माह पूर्व उसने अपनी बहन सुनैना की शादी बंटी से करा दी. 24 मई की सुबह बंटी गड्ढा कॉलोनी में कमरा देखने की बात कहकर उसे अपने साथ ले गया. शाम को उसका शव जंगल में मिला. पुलिस के मुताबिक, हत्या के खुलासे के लिए चार टीमों का गठन किया गया था. इस दौरान सीसीटीवी कैमरे की काफी मदद मिली. पुलिस ने बंटी और बबीता को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उहे जेल भेज दिया गया.

काशीपुर: 24 मई की शाम को फिरोजपुर से सटे हेमपुर डिपो के जंगल में अज्ञात महिला की लाश मिली थी. इस मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनमें एक महिला का पति है तो दूसरी उसकी बड़ी बहन. हत्या का कारण अवैध संबंध बताया जा रहा है.

विवाहिता की हत्या का खुलासा

काशीपुर के एएसपी राजेश भट्ट ने बताया कि 24 मई की शाम एक 19 वर्षीय युवती का शव बरामद हुआ था. जिसकी शिनाख्त कुसुम वाटिका निवासी सुनैना पत्नी बंटी के रूप में हुई. पोस्टमार्टम में सुनैना की मौत गला घोंटने के कारण होना पाया गया. उसकी श्वांस नली दबी हुई थी. चेहरे पर नाखूनों के निशान थे. जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की.

जांच के दौरान पुलिस को पता लगा कि घटना वाले दिन फिरोजपुर गांव के एक लड़के ने बंटी और सुनैना को सरकारी नल पर पानी पीते देखा था. वहां से पुलिस को हत्या के खुलासे को लेकर अहम सुराग हाथ लगा. दूसरी तरफ हत्या के खुलासे को लेकर पुलिस की चार टीमें गठित की गईं. जिनमें से पुलिस की एक टीम सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी रही. पुलिस की इस टीम को सीसीटीवी फुटेज से काफी अहम सुराग हाथ लगा. सुराग के आधार पर पुलिस ने सुनैना के पति और बड़ी बहन बबीता को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया.

अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्ट के मुताबिक, बंटी ने उसकी हत्या की तथा उसकी बड़ी बहन बबीता ने हत्या की योजना बनाने और साक्ष्य छुपाने में उसकी मदद की. जांच में ये बात सामने आई कि बंटी और बबीता के बीच में प्रेम प्रसंग था. पूछताछ में सुनैना की बड़ी बहन विजयनगर निवासी बबीता ने बताया कि वह और बंटी का पिता रामनगर रोड स्थित एक आवास पर नौकरी करते हैं. बंटी अक्सर अपने पिता को खाना देने वहां आता था. वहीें बंटी से उसकी पहचान हुई, जो धीरे-धीरे दोस्ती और फिर प्यार में बदल गई.

पढ़े: उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत से खास बातचीत, कोरोना काल में बदलते हालात और चुनौतियों पर बेबाकी से रखी राय

हालांकि, मेलजोल बढ़ने पर सात माह पूर्व उसने अपनी बहन सुनैना की शादी बंटी से करा दी. 24 मई की सुबह बंटी गड्ढा कॉलोनी में कमरा देखने की बात कहकर उसे अपने साथ ले गया. शाम को उसका शव जंगल में मिला. पुलिस के मुताबिक, हत्या के खुलासे के लिए चार टीमों का गठन किया गया था. इस दौरान सीसीटीवी कैमरे की काफी मदद मिली. पुलिस ने बंटी और बबीता को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उहे जेल भेज दिया गया.

Last Updated : May 28, 2020, 9:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.