खटीमा: शहर में उस समय सनसनी फैल गई जब ऐंठा नाले से अतिक्रमण हटाने गई टीम को नवजात का शव मिला. टीम ने तत्काल इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
पढ़ें- देहरादून: भूमाफिया पर पुलिस ने कसा शिकंजा, तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज
तहसीलदार खटीमा युसूफ अली ने बताया कि ऐंठा नाले से अतिक्रमण हटाने का काम किया जा रहा था, तभी नाले से नवजात का शव मिला. मामले की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची.
वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है.