काशीपुर: शहर के एक वकील ने आरोप लगाया है कि पड़ोसी ने उसके साथ गाली-गलौज कर उसको और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी है. वहीं, इस मामले को लेकर काशीपुर बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं के एक प्रतिनिधि मण्डल ने कोतवाली पहुंच कर पुलिस को तहरीर दे कर मामले में जल्द उचित कार्रवाई करने की मांग की है.
ग्राम ढकिया गुलाबो निवासी अधिवक्ता यशवंत सिंह ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि क्षेत्र में काशीपुर नगर निगम द्वारा स्ट्रीट लाइटें लगाई जा रहीं थीं. इस दौरान पड़ोस में रहने वाली महिला और उसके दो पुत्रों ने लाइट को उनके घर के आंगन की तरफ करा दिया. उनके द्वारा आपत्ति जताने पर निगम कर्मचारियों ने लाइट को वहां से हटाकर दूसरे खंभे पर लगा दिया. बाद में तीनों पड़ोसियों ने उनके घर के बाहर आ कर परिवार को गालियां दीं और घर से बाहर आने को कहा.
ये भी पढ़ें: रुड़की: जल्द होगा कुरड़ी गांव के लोगों की समस्या का समाधान, ASDM ने किया स्थलीय निरीक्षण
वहीं, जब वह बाहर नहीं निकले को महिला ने अपने पुत्रों से उनको व उनके परिवार को जान से मारने को कहा. इसी दौरान महिला के पुत्र ने सड़क से एक ईंट उठाई और अपने सिर पर दे मारी और कहा कि अब तुम्हें झूठे मुकदमें में फंसाऊंगा. उन्होंने बताया कि वो लोग देर रात तक उनसे गाली-गलौज करते रहे और जान से मारने की धमकी दी. वहीं, कोतवाली प्रभारी संजय पाठक ने बताया कि अधिवक्ता द्वारा दी गई तहरीर लिख ली गई है. उन्होंने अधिवक्ता को मामले की तफ्तीश कर जल्द ही आगे की कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.