काशीपुर: कोरोना महामारी को हराने के लिए देशभर में जारी लॉकडाउन के कारण प्रदेश के कई लोग विदेशों में भी फंसे हैं. ऐसे में अब केंद्र सरकार विदेशों में फंसे लोगों को लाने का काम शुरू करने जा रही है. वहीं, काशीपुर की रहने वाली भारत की नेशनल शूटर आयूषी और उनके पति सक्षम गुप्ता ने जाम्बिया से वतन वापसी की गुहार लगायी है.
लॉकडाउन के कारण कई लोग देश के विभिन्न भागों में फंसे हुए हैं. वहीं, कई लोग अन्य देशों में भी फंसे हैं. इस बीच भारत की नेशनल शूटर आयूषी और उनके पति सक्षम गुप्ता ने सरकार से जाम्बिया से वापस लाने की गुहार लगाई है. वहीं, सक्षम के परिवार ने भी पुत्र और बहू को वापस लाने की भारत सरकार से गुहार लगायी है.
पढ़ें: कोरोनाः हम होंगे कामयाब... क्वारंटाइन शिविर में फंसे लोगों के लिए डीएम चंपावत ने गाया गाना
काशीपुर जिले के निवासी सक्षम गुप्ता की शादी आगरा की रहने वाली नेशनल शूटर आयुषी गुप्ता के साथ 19 जनवरी 2020 को हुई थी. जिसके बाद फरवरी महीने में सक्षम और उनकी पत्नी आयुषी जाम्बिया गयी थीं. लॉकडाउन होने के कारण तब से वे जाम्बिया के लुसाका शहर में फंसें हैं.
आयुषी गुप्ता अन्तरराष्ट्रीय स्तर की शूटर हैं. आयुषी गुप्ता कई अंतरराष्ट्रीय इवेंट में हिस्सा ले चुकी हैं. इसके अलावा पिछले साल आयुषी ने इटली में आयोजित एक स्पर्धा में कांस्य पदक भी हासिल किया था. वहीं, उनके पति सक्षम गुप्ता अपने बिजनेस से जुड़े एक काम के संबंध में जाम्बिया गये थे. लॉकडाउन में फंसे होने के कारण दोनों ने एक वीडियो जारी कर सरकार से वतन वापसी की मांग की है.