खटीमाः नगर पालिका के वार्ड नंबर-15 के सभासद असलम अंसारी ने आत्मदाह की कोशिश की, जिसे देख प्रशासन के हाथ-पैर फूल गए. हालांकि, मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों और स्थानीय लोगों ने सभासद को बमुश्किल आत्मदाह करने से रोका. सभासद बीते दो माह से वार्ड में सफाई व्यवस्था सही ढंग से न होने से खफा हैं.
खटीमा नगर पालिका में आज वार्ड नंबर-15 से सभासद असलम अंसारी ने अपने वार्ड में लंबे समय से सफाई व्यवस्था न होने से आहत होकर नगर पालिका गेट पर आत्मदाह का प्रयास किया. लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस एलआईयू और अन्य लोगों ने तत्परता के साथ सभासद के आत्मदाह के प्रयास को विफल कर दिया. नगर पालिका गेट पर इस मामले को लेकर जमकर हंगामा हुआ. वहीं, सभासद असलम अंसारी अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठे रहे.
ये भी पढ़ेंः पहाड़ की बेटी हकीकत से हुई रूबरू तो लिख डाला पलायन पर उपन्यास
वहीं, सभासद असलम अंसारी ने कहा कि वो वार्ड नंबर 15 में बिजली, पानी व सफाई व्यवस्था के बेहतर करने का वादा कर सभासद बने थे, लेकिन सफाई कर्मियों के उनके वार्ड में सफाई न करने से वो अपने कर्तव्यों का निर्वहन नहीं कर पा रहे हैं. जिससे वो बेहद आहत हैं. कई बार वे नगर पालिका ईओे को समस्या से अवगत करा चुके हैं, इसके बावजूद भी उनके वार्ड में सफाई नहीं हो पा रही है. जिसके चलते आज उन्होंने मजबूरन आत्मदाह का प्रयास करना पड़ा है.