काशीपुर: देश में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. जिसको लेकर काशीपुर प्रशासन काफी सतर्कता बरत रहा है. ऐसे में काशीपुर नगर निगम प्रशासन ने लॉकडाउन के बीच कोरोना संक्रमण रोकथाम को लेकर शहर को सैनिटाइज कराने में जुट गया है. जिससे शहर में बढ़ रहे संक्रमण को रोका जा सके.
नगर आयुक्त प्रकाश चंद्र ने बताया कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए शहर को सैनिटाइज कराया जा रहा है. जिसको लेकर शहर के सभी प्रमुख बाजारों में सैनिटाइज के साथ नालियों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव और फॉगिंग कराया जा रहा है. जिसके लिए 20 कर्मचारियों की तीन टीमों का गठन किया गया है. सहायक नगर आयुक्त आलोक उनियाल और सेनेटरी इंस्पेक्टर विकास चौधरी के नेतृत्व में शहर के सभी बाजारों के अलावा नौ कंटेनमेंट जोन को सैनिटाइज किया गया.
पढ़ें- 30 जुलाई को रिलीज होगी तिग्मांशु धूलिया की फिल्म 'यारा', उत्तराखंड में शूट हुए हैं कई सीन
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए अब बाजार में प्रत्येक रविवार और बुधवार को सैंनेटाइज किया जाएगा. इसके साथ ही शहर के सभी नौ कंटेनमेंट जोन में प्रतिदिन एक समय सैनिटाइज, ब्लीचिंग और फागिंग कराई जा रही है.