बाजपुर: आम आदमी पार्टी द्वारा निकाली गई संकल्प यात्रा जसपुर से शुरू होकर काशीपुर होते हुए देर शाम बाजपुर पहुंची. संकल्प यात्रा यात्रा में मौजूद पंजाब के सांसद भगवंत सिंह मान का बाजपुर पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान नगर में विशाल रैली निकाली गई. साथ ही भगवंत मान ने केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला.
बता दें, आम आदमी पार्टी द्वारा किसानों के समर्थन में उधमसिंह नगर में संकल्प यात्रा निकाली जा रही है. इसी के चलते आम आदमी पार्टी के पंजाब के सांसद भगवंत मान संकल्प यात्रा के साथ जसपुर और कशीपुर के बाद बाजपुर पहुंचे.
पढ़ें- ...तो हरीश रावत नहीं होंगे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का चेहरा ?
इस दौरान आम आदमी पार्टी की संकल्प यात्रा सिंचाई विभाग गेस्ट हाउस के समीप से शुरू होकर अनाज मंडी में समाप्त हुई. इस दौरान उन्होंने कहा कि किसान केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए कृषि कानून का विरोध कर रहे हैं लेकिन केंद्र सरकार किसानों पर जबरन कानून थोपने का काम कर रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर बंद पड़ी चीनी मिलों को शुरू किया जाएगा और 5 नई आधुनिक चीनी मिलें शुरू की जाएंगी. इस दौरान भगवंत मान ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने देश को बेचने का काम किया है.