खटीमा: नैनीताल सांसद अजय भट्ट आज सीमांत क्षेत्र खटीमा के दौरे पर पहुंचे. खटीमा तहसील सभागार में सांसद अजय भट्ट ने स्थानीय अधिकारियों के साथ क्वारंटाइन सेंटरों में प्रवासियों के रहने-खाने आदि सुविधाओं का जायजा लिया. जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. अधिकारियों ने बैठक के दौरान सांसद अजय भट्ट को लॉकडाउन के दौरान अन्य राज्यों से भारी संख्या में आ रहे नेपाली नागरिकों के चलते आ रही दिक्कतों के बारे में बताया. जिसपर अजय भट्ट ने जल्द हल निकलने की बात कही है.
बैठक के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए सांसद अजय भट्ट ने कहा कि अन्य राज्यों से लगातार सैकड़ों की संख्या में नेपाली नागरिक सीमांत क्षेत्रों में पहुंच रहे हैं. क्योंकि नेपाल ने अपने नागरिकों की एंट्री पर रोक लगा रखी है. इसलिए उन्होंने इस दौरान खटीमा सहित सीमांत इलाकों में पहुंच रहे नेपाली नागरिकों को भोजन सहित अन्य व्यवस्थाओं को देने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.
पढ़े: कोरोना के चक्रव्यूह में फंसता जा रहा उत्तराखंड, आज नौ नए मामले आए सामने
वहीं, नेपाली नागरिकों के संदर्भ में अजय भट्ट ने कहा कि उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह, प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और प्रमुख सचिव उत्पल कुमार से बात की है. जल्द ही नेपाल के साथ इस मामले में भारत सरकार की वार्ता होगी. उसके बाद नेपाली नागरिकों को उनके देश और नेपाल में फंसे भारतीय नागरिकों को लाने का रास्ता साफ हो सकेगा.