खटीमा: राज्य आंदोलन के दौरान 1 सितंबर 1994 को खटीमा में हुए गोलीकांड की याद में हर साल 1 सितंबर को मनाई जाने वाली बरसी की पूर्व संध्या पर नैनीताल सांसद व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी अजय भट्ट खटीमा शहीदी स्मारक पहुंचे. अजय भट्ट ने राज्य आंदोलन के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इस दौरान सांसद अजय भट्ट के साथ क्षेत्रीय विधायक पुष्कर सिंह धामी सहित भाजपा कार्यकर्ता व राज्य आंदोलनकारी भी मौजूद रहे.
सांसद अजय भट्ट ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वह सरकार के प्रतिनिधि के रूप में खटीमा गोलीकांड की बरसी की संध्या पर खटीमा शहीद स्मारक में पहुंचकर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करने आए हैं. क्योंकि उन्हें आवश्यक कार्य से दिल्ली जाना है. इसलिए वह एक दिन पहले ही खटीमा पहुंचकर 1 सितंबर 1994 को हुए गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनकी शहादत को याद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय ने किया परीक्षा तारीखों का ऐलान, यहां पढ़े पूरी खबर
वहीं सांसद भट्ट ने इस दौरान कहा कि वह शहीदों से आशीर्वाद चाहते हैं कि वह उनके सपनों के अनुरूप उत्तराखंड राज्य के निर्माण को अनवरत जारी रखें. सच्चे समर्पण, ईमानदारी के साथ उत्तराखंड के विकास में अपना सहयोग कर शहीदों के सपनों के उत्तराखंड का निर्माण कर सकें.