ETV Bharat / state

विधानसभा बैक डोर भर्ती पर बोले अजय भट्ट, 'टिप्पणी करना ठीक नहीं, अध्यक्ष को अधिकार' - backdoor recruitment in Uttarakhand Assembly

केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने रुद्रपुर में जहरीली गैस रिसाव प्रभावितों से मुलाकात की. अजय भट्ट ने लोगों और अधिकारियों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना. वहीं, विधानसभा बैक डोर नियुक्ति पर उन्होंने कहा कि टिप्पणी करना ठीक नहीं है. विधानसभा अध्यक्ष को अधिकार होते हैं.

AJAY BHATT
अजय भट्ट
author img

By

Published : Aug 31, 2022, 3:09 PM IST

Updated : Aug 31, 2022, 5:03 PM IST

रुद्रपुरः केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट आज रुद्रपुर (Ajay Bhatt in Rudrapur) पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जहरीली गैस के संपर्क में आए लोगों और अधिकारियों से मुलाकात (Toxic gas leak met the affected) कर उनका हालचाल जाना. इसके बाद उन्होंने सिरसा मोड पर हुए हादसे में घायल मरीजों से भी मुलाकात (Meeting the injured of Sirsa Mor accident) कर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. वहीं, मीडिया के भर्ती घोटाले पर बयान देते हुए उन्होंने कहा कि हमारी सरकार द्वारा मामले में जांच बैठा दी गई है. जो भी दोषी होगा, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट आज रुद्रपुर पहुंचे. इस दौरान जहरीली गैस के संपर्क में आए मरीजों और अधिकारियों से जिला अस्पताल में मुलाकात की. इसके बाद अजय भट्ट सिरसा मोड हादसे में घायल हुए लोगों से मिले. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही ना बरतने के निर्देश दिए.

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट रुद्रपुर पहुंचे.
ये भी पढ़ेंः रुद्रपुर में जहरीली गैस का रिसाव, SDM समेत 32 लोग हुए बेहोश, अस्पताल में ICU फुल

वहीं, भर्ती घोटाले पर अजय भट्ट ने कहा कि हमारी सरकार द्वारा पूरे मामले में जांच कराई जा रही है. मामले में कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि कितना ही बड़ा आदमी क्यों न हो, उसके खिलाफ अगर सबूत मिलेंगे तो कार्रवाई अवश्य की जाएगी. उन्होंने विधानसभा भर्ती पर बोलते हुए कहा कि विधानसभा स्वतंत्र बॉडी है. उसपर टिप्पणी करना ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष को अधिकार होते हैं.

अग्रवाल को दिल्ली तलब पर बोले अजय भट्टः केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट नानकमत्ता गुरुद्वारे पहुंचे. गुरुद्वारे में माथा टेका और राज्य व देश के कल्याण की कामना की. मीडिया से बात करते हुए अजय भट्ट ने प्रेमचंद अग्रवाल को दिल्ली तलब के सवाल पर कहा कि विधानसभा अध्यक्ष के पास नियुक्तियों का विशेष अधिकार होता है. भाजपा हाईकमान ने किसी और मामले पर उन्हें दिल्ली बुलाया होगा, इसलिए वह इस मामले में कुछ भी नहीं बोल सकते हैं.

रुद्रपुरः केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट आज रुद्रपुर (Ajay Bhatt in Rudrapur) पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जहरीली गैस के संपर्क में आए लोगों और अधिकारियों से मुलाकात (Toxic gas leak met the affected) कर उनका हालचाल जाना. इसके बाद उन्होंने सिरसा मोड पर हुए हादसे में घायल मरीजों से भी मुलाकात (Meeting the injured of Sirsa Mor accident) कर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. वहीं, मीडिया के भर्ती घोटाले पर बयान देते हुए उन्होंने कहा कि हमारी सरकार द्वारा मामले में जांच बैठा दी गई है. जो भी दोषी होगा, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट आज रुद्रपुर पहुंचे. इस दौरान जहरीली गैस के संपर्क में आए मरीजों और अधिकारियों से जिला अस्पताल में मुलाकात की. इसके बाद अजय भट्ट सिरसा मोड हादसे में घायल हुए लोगों से मिले. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही ना बरतने के निर्देश दिए.

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट रुद्रपुर पहुंचे.
ये भी पढ़ेंः रुद्रपुर में जहरीली गैस का रिसाव, SDM समेत 32 लोग हुए बेहोश, अस्पताल में ICU फुल

वहीं, भर्ती घोटाले पर अजय भट्ट ने कहा कि हमारी सरकार द्वारा पूरे मामले में जांच कराई जा रही है. मामले में कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि कितना ही बड़ा आदमी क्यों न हो, उसके खिलाफ अगर सबूत मिलेंगे तो कार्रवाई अवश्य की जाएगी. उन्होंने विधानसभा भर्ती पर बोलते हुए कहा कि विधानसभा स्वतंत्र बॉडी है. उसपर टिप्पणी करना ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष को अधिकार होते हैं.

अग्रवाल को दिल्ली तलब पर बोले अजय भट्टः केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट नानकमत्ता गुरुद्वारे पहुंचे. गुरुद्वारे में माथा टेका और राज्य व देश के कल्याण की कामना की. मीडिया से बात करते हुए अजय भट्ट ने प्रेमचंद अग्रवाल को दिल्ली तलब के सवाल पर कहा कि विधानसभा अध्यक्ष के पास नियुक्तियों का विशेष अधिकार होता है. भाजपा हाईकमान ने किसी और मामले पर उन्हें दिल्ली बुलाया होगा, इसलिए वह इस मामले में कुछ भी नहीं बोल सकते हैं.

Last Updated : Aug 31, 2022, 5:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.