ETV Bharat / state

उधमसिंह नगर में केमिकल डिजास्टर पर मॉकड्रिल, बेतरतीब ट्रैफिक व्यवस्था बनी रोड़ा - उधमसिंह नगर में केमिकल डिजास्टर पर मॉकड्रिल

उधमसिंह नगर में पांच जगहों पर रासायनिक आपदा पर मॉकड्रिल का आयोजन किया गया. मॉकड्रिल के बाद डीएम ने मॉकड्रिल के दौरान आई समस्याओं पर बैठक भी की. मॉकड्रिल के दौरान मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में खराब ट्रैफिक व्यवस्था के कारण कई समस्याओं का सामना करना पड़ा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 4, 2023, 7:37 AM IST

Updated : Jan 4, 2023, 9:22 AM IST

उधमसिंह नगर में केमिकल डिजास्टर पर मॉकड्रिल.

रुद्रपुरः केमिकल (इंडस्ट्रियल) डिजास्टर से निपटने के लिए मंगलवार को जिले के पांच संस्थानों पर मॉकड्रिल का आयोजन (Mockdrill on Chemical Disaster) किया गया. मॉकड्रिल में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, स्वास्थ्य विभाग की टीमों को लगाया गया था. मॉकड्रिल के बाद जिलाधिकारी ने पाचों स्थान से अधिकारियों संग समीक्षा कर मॉकड्रिल के दौरान आई समस्याओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए.

उद्योग नगरी के नाम से मशहूर उधमसिंह नगर में केमिकल (इंडस्ट्रियल) डिजास्टर मॉकड्रिल का आयोजन किया गया. एक साथ अलग अलग पांच स्थानों पर गैस रिसाव की सूचना आपदा कंट्रोल रूम को मिलते ही जिला प्रशासन, एनडीआरएफ, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन के विभिन्न शाखाओं को तत्काल एक्टिव किया गया. काशीपुर क्षेत्र स्थित आईजीएल व नैनी पेपर मिल्स और पंतनगर सिडकुल स्थित टाटा मोटर्स, अशोक लीलैंड, रॉकेट इंडिया में गैस रिसाव के बाद अग्निशमन विभाग सहित तमाम टीम ने मौके पर पहुंचकर फैक्ट्री में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया.
ये भी पढ़ेंः जोशीमठ में खुले आसमान के नीचे सर्द रात काटने को मजबूर लोग, अब पानी के रिसाव ने बढ़ाई धड़कनें

मॉकड्रिल के दौरान मुख्यालय से घटना स्थल तक जाने वाले वाहनों को सड़क में ट्रैफिक के कारण कई परेशानियों का सामना करना पड़ा. इसके बाद जिलाधिकारी द्वारा पांच स्थानों में चलाए गए मॉकड्रिल की समीक्षा की गई. उन्होंने कहा कि कई स्थानों में सूचनाओं का आदान प्रदान करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इसके अलावा अस्पताल में परिजनों को घायल की जानकारी के लिए अलग से डेस्क बनाकर सूचना देने के निर्देश दिए गए. कुछ बिंदुओं को और इंप्रूव करने के निर्देश दिए गए.

काशीपुर के आईजीएल फैक्ट्री (Mockdrill at IGL factory in Kashipur) में दोपहर 12 बजे मॉकड्रिल की गई. सूचना मिली कि आईजीएल फैक्ट्री में अचानक एथिलीन ऑक्साइड गैस के रिसाव हो गया. इसके बाद पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सूचना दी गई. इसी के साथ राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया.

उधमसिंह नगर में केमिकल डिजास्टर पर मॉकड्रिल.

रुद्रपुरः केमिकल (इंडस्ट्रियल) डिजास्टर से निपटने के लिए मंगलवार को जिले के पांच संस्थानों पर मॉकड्रिल का आयोजन (Mockdrill on Chemical Disaster) किया गया. मॉकड्रिल में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, स्वास्थ्य विभाग की टीमों को लगाया गया था. मॉकड्रिल के बाद जिलाधिकारी ने पाचों स्थान से अधिकारियों संग समीक्षा कर मॉकड्रिल के दौरान आई समस्याओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए.

उद्योग नगरी के नाम से मशहूर उधमसिंह नगर में केमिकल (इंडस्ट्रियल) डिजास्टर मॉकड्रिल का आयोजन किया गया. एक साथ अलग अलग पांच स्थानों पर गैस रिसाव की सूचना आपदा कंट्रोल रूम को मिलते ही जिला प्रशासन, एनडीआरएफ, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन के विभिन्न शाखाओं को तत्काल एक्टिव किया गया. काशीपुर क्षेत्र स्थित आईजीएल व नैनी पेपर मिल्स और पंतनगर सिडकुल स्थित टाटा मोटर्स, अशोक लीलैंड, रॉकेट इंडिया में गैस रिसाव के बाद अग्निशमन विभाग सहित तमाम टीम ने मौके पर पहुंचकर फैक्ट्री में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया.
ये भी पढ़ेंः जोशीमठ में खुले आसमान के नीचे सर्द रात काटने को मजबूर लोग, अब पानी के रिसाव ने बढ़ाई धड़कनें

मॉकड्रिल के दौरान मुख्यालय से घटना स्थल तक जाने वाले वाहनों को सड़क में ट्रैफिक के कारण कई परेशानियों का सामना करना पड़ा. इसके बाद जिलाधिकारी द्वारा पांच स्थानों में चलाए गए मॉकड्रिल की समीक्षा की गई. उन्होंने कहा कि कई स्थानों में सूचनाओं का आदान प्रदान करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इसके अलावा अस्पताल में परिजनों को घायल की जानकारी के लिए अलग से डेस्क बनाकर सूचना देने के निर्देश दिए गए. कुछ बिंदुओं को और इंप्रूव करने के निर्देश दिए गए.

काशीपुर के आईजीएल फैक्ट्री (Mockdrill at IGL factory in Kashipur) में दोपहर 12 बजे मॉकड्रिल की गई. सूचना मिली कि आईजीएल फैक्ट्री में अचानक एथिलीन ऑक्साइड गैस के रिसाव हो गया. इसके बाद पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सूचना दी गई. इसी के साथ राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया.

Last Updated : Jan 4, 2023, 9:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.