सितारगंज: विधायक सौरभ बहुगुणा ने ग्राम सिसोना मझरा का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने 40 लाख की लागत से बनने वाली 750 मीटर लंबी सड़क का उद्घाटन किया. उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उनका मौके पर निस्तारण भी किया.
सौरभ बहुगुणा ने कहा कि विकास योजनाओं का लाभ लेने के लिए सभी लोगों को एकजुट होकर आगे बढ़ना होगा, तभी सितारगंज विधानसभा क्षेत्र की तस्वीर बदलेगी. विधायक ने विधानसभा क्षेत्र की उपलब्धियों को भी गिनाया. उन्होंने बताया कि सितारगंज राजकीय महाविद्यालय सिसौना के लिए 5.91 करोड़ की स्वीकृति हुई है. इसमें महाविद्यालय में 18 नए कमरे, ऑडिटोरियम समेत कई कार्य किए जाने हैं.
यह भी पढ़ें-तो क्या नशे ने ले ली युवक की जान ? आस्थापथ पर मिला खून से लथपथ घायल
वहीं ग्राम प्रधान कुलदीप कंबोज ने कहा कि सड़क निर्माण से 200 परिवारों को लाभ मिलेगा. साथ ही 300 मीटर नाली निर्माण व मरम्मत का कार्य भी किया जाएगा.