ETV Bharat / state

पैरालंपिक मेडलिस्ट मनोज सरकार को मिले सरकारी नौकरी-आवास, ठुकराल की CM से मांग - MLA Rajkumar Thukral has demanded to honor Manoj Sarkar

विधायक राजकुमार ठुकराल ने टोक्यो पैरालंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले मनोज सरकार को सम्मानित करते हुए प्रोत्साहन राशि, सरकारी नौकरी और घर देने की मांग की है.

मनोज सरकार को मिले सरकारी नौकरी और आवास
मनोज सरकार को मिले सरकारी नौकरी और आवास
author img

By

Published : Sep 7, 2021, 7:07 PM IST

रुद्रपुर: विधायक राजकुमार ठुकराल ने टोक्यो पैरालंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले मनोज सरकार को सरकार से सम्मानजनक धनराशि, सरकारी नौकरी और निशुल्क भवन देने की मांग की है. अपनी मांग को लेकर विधायक राजकुमार ठुकराल ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन भी सौंपा है.

विधायक ठुकराल ने ज्ञापन में कहा कि उत्तराखड के लिए यह अत्यंत गौरव का क्षण है कि जिला मुख्यालय रुद्रपुर की आदर्श इंदिरा कॉलोनी में नजूल भूमि में अभावों में जीवन व्यतीत करने वाले मनोज सरकार ने टोक्यो पैरालंपिक में कांस्य पदक जीतकर उत्तराखंड ही नहीं बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है. विधायक ठुकराल ने मनोज की इस उपलब्धि पर उन्हें सरकार की ओर से अधिक से अधिक सम्मानजनक धनराशि, सरकारी नौकरी और परिजनों को निःशुल्क आवास प्रदान करने की मांग की. जिस पर मुख्यमंत्री धामी ने विचार करने का आश्वासन दिया है.

पढ़ें: टोक्यो पैरालंपिक में गदरपुर के मनोज सरकार ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, PM-CM ने दी बधाई

टोक्यो पैरालंपिक में जीता कांस्य पदक: ब्रॉन्ज मेडल मैच में मनोज सरकार ने जापान के फुजिहारा को मात दी. मनोज सरकार का सामना जापान के फुजिहारा डेसुके से था. फुजिहारा को सेमीफाइनल में प्रमोद भगत ने मात दी थी. मनोज सरकार पहले गेम में पिछड़ रहे थे लेकिन फिर उन्होंने जबरदस्त वापसी की और 27 मिनट तक चले इस रोमांच गेम को 22-20 से अपने नाम किया. वहीं दूसरा गेम उन्होंने महज 19 मिनट में 21-13 से अपने नाम किया.

मनोज सरकार का सफरनामाः मनोज सरकार का जन्म 12 जनवरी 1990 को रुद्रपुर में हुआ है. उन्होंने हाईस्कूल और इंटर की पढ़ाई जनता इंटर कॉलेज रुद्रपुर से की. इसके बाद उन्होंने ग्रेजुएशन रुद्रपुर डिग्री कॉलेज से किया. इस दौरान वह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेलते रहे. वर्ल्ड रैंकिंग सिंगल में मनोज सरकार तीसरे पायदान पर हैं, जबकि डबल्स में पहले नंबर पर हैं. 2012 में एशियन पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप विजेता रहे हैं. इसके अलावा फ्रेंच पैरा बैडमिंटन टूर्नामेंट सिंगल और डबल में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं. मनोज सरकार 2013 BWF पैरा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में डबल में गोल्ड और ब्रांज मेडल जीत चुके हैं.

2014 इंडोनेशिया पैरा बैडमिंटन टूर्नामेंट में सिंगल में सिल्वर मेडल और डबल में ब्रांज मेडल जीत चुके हैं. इसके अलावा इंग्लैंड में आयोजित हुए 2015 BWF बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप सिंगल में ब्रांज मेडल और डबल में डबल में गोल्ड मेडल अपने नाम कर चुके हैं. बीजिंग 2016 BWF एशियन पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में सिंगल में गोल्ड और डबल में ब्रांज मेडल जीत चुके हैं.

रुद्रपुर: विधायक राजकुमार ठुकराल ने टोक्यो पैरालंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले मनोज सरकार को सरकार से सम्मानजनक धनराशि, सरकारी नौकरी और निशुल्क भवन देने की मांग की है. अपनी मांग को लेकर विधायक राजकुमार ठुकराल ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन भी सौंपा है.

विधायक ठुकराल ने ज्ञापन में कहा कि उत्तराखड के लिए यह अत्यंत गौरव का क्षण है कि जिला मुख्यालय रुद्रपुर की आदर्श इंदिरा कॉलोनी में नजूल भूमि में अभावों में जीवन व्यतीत करने वाले मनोज सरकार ने टोक्यो पैरालंपिक में कांस्य पदक जीतकर उत्तराखंड ही नहीं बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है. विधायक ठुकराल ने मनोज की इस उपलब्धि पर उन्हें सरकार की ओर से अधिक से अधिक सम्मानजनक धनराशि, सरकारी नौकरी और परिजनों को निःशुल्क आवास प्रदान करने की मांग की. जिस पर मुख्यमंत्री धामी ने विचार करने का आश्वासन दिया है.

पढ़ें: टोक्यो पैरालंपिक में गदरपुर के मनोज सरकार ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, PM-CM ने दी बधाई

टोक्यो पैरालंपिक में जीता कांस्य पदक: ब्रॉन्ज मेडल मैच में मनोज सरकार ने जापान के फुजिहारा को मात दी. मनोज सरकार का सामना जापान के फुजिहारा डेसुके से था. फुजिहारा को सेमीफाइनल में प्रमोद भगत ने मात दी थी. मनोज सरकार पहले गेम में पिछड़ रहे थे लेकिन फिर उन्होंने जबरदस्त वापसी की और 27 मिनट तक चले इस रोमांच गेम को 22-20 से अपने नाम किया. वहीं दूसरा गेम उन्होंने महज 19 मिनट में 21-13 से अपने नाम किया.

मनोज सरकार का सफरनामाः मनोज सरकार का जन्म 12 जनवरी 1990 को रुद्रपुर में हुआ है. उन्होंने हाईस्कूल और इंटर की पढ़ाई जनता इंटर कॉलेज रुद्रपुर से की. इसके बाद उन्होंने ग्रेजुएशन रुद्रपुर डिग्री कॉलेज से किया. इस दौरान वह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेलते रहे. वर्ल्ड रैंकिंग सिंगल में मनोज सरकार तीसरे पायदान पर हैं, जबकि डबल्स में पहले नंबर पर हैं. 2012 में एशियन पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप विजेता रहे हैं. इसके अलावा फ्रेंच पैरा बैडमिंटन टूर्नामेंट सिंगल और डबल में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं. मनोज सरकार 2013 BWF पैरा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में डबल में गोल्ड और ब्रांज मेडल जीत चुके हैं.

2014 इंडोनेशिया पैरा बैडमिंटन टूर्नामेंट में सिंगल में सिल्वर मेडल और डबल में ब्रांज मेडल जीत चुके हैं. इसके अलावा इंग्लैंड में आयोजित हुए 2015 BWF बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप सिंगल में ब्रांज मेडल और डबल में डबल में गोल्ड मेडल अपने नाम कर चुके हैं. बीजिंग 2016 BWF एशियन पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में सिंगल में गोल्ड और डबल में ब्रांज मेडल जीत चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.