काशीपुर: उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी, जिस व्यक्ति का शव मिला है, वो बीते दो दिनों से घर से लापता चल रहा था. परिजन इधर-उधर उसकी खोजबीन कर ही रहे थे कि इसी बीच बुधवार 5 जुलाई को उन्हें उसकी मौत की खबर मिली. परिजनों का कहना है कि उनके बेटे की हत्या की गई है.
पुलिस ने बताया कि प्रतापपुर इलाके का रहना वाले प्रदीप थापा तीन भाइयों में सबसे छोटा था. मृतक के चचेरे भाई ने बताया कि प्रदीप थापा प्रतापपुर में ही ऑटो पार्ट्स की दुकान है. दो दिन पहले रात को करीब 8 बजे प्रदीप थापा, अमरजीत सिंह के साथ गया था, लेकिन रात को करीब 9.30 अमरजीत सिंह तो अपने घर आ गया था, लेकिन प्रदीप थापा नहीं आया. परिजनों का कहना है कि अमरजीत सिंह पहले भी कई बार घर आ चुका है. प्रदीप के परिजनों को अमरजीत का उनके घर आना पंसद नहीं था.
पढ़ें- पुलिसकर्मियों को गाड़ी से कुचलने का प्रयास करने वाला गौवंश तस्कर गिरफ्तार, एसटीएफ ने बरेली से पकड़ा
परिजनों का कहना है जब देर रात तक भी प्रदीप घर नहीं आया तो उन्होंने अमरजीत से उससे बारे में पूछा तो अमरजीत ने कहा कि घर के पास ही प्रदीप को छोड़ दिया था, जिसके बाद वो अपने घर चला गया था. दो दिनों से परिजन प्रदीप को ढूंढ रहे थे, लेकिन उसकी कोई खबर नहीं मिल पा रही थी. इसी बीच आज पांच जुलाई को प्रदीप का शव नाले में मिला.
परिजनों ने आशंका जताई है कि प्रदीप की हत्या कर उसका शव नाले में फेंका गया है. परिजनों का कहना है कि प्रदीप की हत्या में एक से ज्यादा लोग शामिल हो सकते है. क्योंकि वो शारीरिक रूप से काफी मजबूत था, वो अकेले आदमी का काबू में नहीं आ सकता है.
परिजनों ने आनंद नाम के एक व्यक्ति पर भी शक जताया है. क्योंकि जब उन्होंने आनंद से प्रदीप के बारे में पूछा तो उसने कहा था कि उसने कल यानी चार जुलाई को प्रदीप की दुकान से सामान लिया था, लेकिन प्रदीप बीते दो दिनों से लापता है. इसीलिए परिजनों का शक आनंद पर भी जा रहा है.
पढ़ें- पुलिस कर्मियों पर फायरिंग करने वाला कुख्यात बदमाश फुरकान बिहार से अरेस्ट, रची आत्महत्या की झूठी साजिश
वहीं, इस पूरे मामले में एसपी काशीपुर अभय सिंह ने बताया कि कल प्रतापपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में एक व्यक्ति की लापता होने की सूचना मिली थी. पुलिस टीम बनाकर उसकी तलाश की जा रही थी. वहीं आज उस व्यक्ति का शव नाले में मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौते के सही कारणों का पता चल पाएगा. परिजनों ने जो आरोप लगाए है, उसको ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है.