ETV Bharat / state

उत्तराखंडः बीडीसी मेंबर के पति और बेटे का बंदूक के बल पर अपहरण - क्षेत्र पंचायत सदस्य के पति और बेटे का अपहरण

नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने क्षेत्र पंचायत सदस्य के पति और बेटे का बंदूक के बल पर अपहरण कर लिया. हालांकि पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए दोनों को बरामद कर लिया है. दो आरोपी गिरफ्तार भी कर लिए गए हैं.

नानकमत्ता में बीडीसी मेम्बर के पति व पुत्र का बंदूक की नोंक पर अपहरण
author img

By

Published : Oct 23, 2019, 5:36 PM IST

Updated : Oct 23, 2019, 8:32 PM IST

नानकमता: आधा दर्जन नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने क्षेत्र पंचायत सदस्य के पति और उनके सात साल के बेटे का अपहरण कर लिया. इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया है. बदमाश पुलिस के सक्रिय होने के बाद पिता व पुत्र को छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार भी कर लिया है. वारदात में प्रयुक्त कार भी बरामद कर ली गई है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. फिलहाल ये आशंका जताई जा रही है कि अपहरण के पीछे का मकसद ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में वोट जुटाना था.


घटना मंगलवार देर शाम की है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में टुकडी क्षेत्र से क्षेत्र पंचायत सदस्य के पद पर जीत दर्ज करने के बाद सोनिया देवी और उनके पति महेश सिंह अपने बीमार बेटे का इलाज कराने के लिए अपनी कार से नानकमता आ रहे थे. बताया जा रहा है कि वे ध्यानपुर के पास पहुंचे ही थे कि रास्ते में पहले से मौजूद बदमाशों की कार ने उन्हें रोक दिया.

पढ़ेंः प्रदेश का बेस्ट थाना बना क्लेमनटाउन, सीएम देंगे पुरस्कार


कार के अंदर आधा दर्जन नकाबपोश बदमाश थे. वे सभी कार से बाहर उतरे और बंदूक के बल पर सोनिया और उनके पति को बाहर आने के लिए कहा. बदमाशों ने कार चालक (महेश के जीजा रोशन) की कनपटी पर भी बंदूक तान रखी थी. इसके बाद बदमाशों ने सोनिया के पति और उनके बेटे का अपहरण कर लिया. इस बीच उनका मोबाइल भी छीन लिया गया. बदमाशों ने सोनिया को ये बात किसी को न बताने की धमकी भी दी.


बदमाशों के मौके से फरार होने के बाद सोनिया और रोशन सिंह ने किसी तरह पुलिस के पास पहुंच कर घटना की जानकारी दी. पुलिस ने क्षेत्र की चारों तरफ घेराबंदी कर कांबिंग की. पुलिस की मुस्तैदी के बाद महेश और उनके बेटे को सकुशल बरामद किया गया. पुलिस ने दो बदमाशों को भी गिरफ्तार भी कर लिया. हालांकि बाकी फरार बताए जा रहे हैं.

पढ़ेंः खनन माफिया के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश, लगाया जान से मारने का आरोप

महेश ने बताई आपबीती
पुलिस को दी जानकारी में अपह्रत महेश ने बताया बदमाश उन लोगों को रातभर इधर-उधर घुमाते रहे. इसके बाद मटैया गांव के पास किसी कमरे में सुला दिया. एसपी क्राइम प्रमोद कुमार और सीओ महेश बिन्जोला ने उस इलाके का भी दौरा किया, जहां उन्हें रात भर रखा गया था.

वहीं, रोशन सिंह की तहरीर पर पांच अपहरणकर्ताओं के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इनमें लाखन रस्तोगी निवासी नानकमता, छबेग सिंह निवासी पहसेनी, कुलदीप सिंह निवासी देवकली, गुरमेज सिंह निवासी पहसेनी और कुलदीप सिंह निवासी टुकड़ी के नाम शामिल हैं. पुलिस की गिरफ्त में लाखन रस्तोगी और कुलदीप सिंह हैं. जिनसे पूछताछ की जा रही है.

नानकमता: आधा दर्जन नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने क्षेत्र पंचायत सदस्य के पति और उनके सात साल के बेटे का अपहरण कर लिया. इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया है. बदमाश पुलिस के सक्रिय होने के बाद पिता व पुत्र को छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार भी कर लिया है. वारदात में प्रयुक्त कार भी बरामद कर ली गई है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. फिलहाल ये आशंका जताई जा रही है कि अपहरण के पीछे का मकसद ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में वोट जुटाना था.


घटना मंगलवार देर शाम की है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में टुकडी क्षेत्र से क्षेत्र पंचायत सदस्य के पद पर जीत दर्ज करने के बाद सोनिया देवी और उनके पति महेश सिंह अपने बीमार बेटे का इलाज कराने के लिए अपनी कार से नानकमता आ रहे थे. बताया जा रहा है कि वे ध्यानपुर के पास पहुंचे ही थे कि रास्ते में पहले से मौजूद बदमाशों की कार ने उन्हें रोक दिया.

पढ़ेंः प्रदेश का बेस्ट थाना बना क्लेमनटाउन, सीएम देंगे पुरस्कार


कार के अंदर आधा दर्जन नकाबपोश बदमाश थे. वे सभी कार से बाहर उतरे और बंदूक के बल पर सोनिया और उनके पति को बाहर आने के लिए कहा. बदमाशों ने कार चालक (महेश के जीजा रोशन) की कनपटी पर भी बंदूक तान रखी थी. इसके बाद बदमाशों ने सोनिया के पति और उनके बेटे का अपहरण कर लिया. इस बीच उनका मोबाइल भी छीन लिया गया. बदमाशों ने सोनिया को ये बात किसी को न बताने की धमकी भी दी.


बदमाशों के मौके से फरार होने के बाद सोनिया और रोशन सिंह ने किसी तरह पुलिस के पास पहुंच कर घटना की जानकारी दी. पुलिस ने क्षेत्र की चारों तरफ घेराबंदी कर कांबिंग की. पुलिस की मुस्तैदी के बाद महेश और उनके बेटे को सकुशल बरामद किया गया. पुलिस ने दो बदमाशों को भी गिरफ्तार भी कर लिया. हालांकि बाकी फरार बताए जा रहे हैं.

पढ़ेंः खनन माफिया के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश, लगाया जान से मारने का आरोप

महेश ने बताई आपबीती
पुलिस को दी जानकारी में अपह्रत महेश ने बताया बदमाश उन लोगों को रातभर इधर-उधर घुमाते रहे. इसके बाद मटैया गांव के पास किसी कमरे में सुला दिया. एसपी क्राइम प्रमोद कुमार और सीओ महेश बिन्जोला ने उस इलाके का भी दौरा किया, जहां उन्हें रात भर रखा गया था.

वहीं, रोशन सिंह की तहरीर पर पांच अपहरणकर्ताओं के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इनमें लाखन रस्तोगी निवासी नानकमता, छबेग सिंह निवासी पहसेनी, कुलदीप सिंह निवासी देवकली, गुरमेज सिंह निवासी पहसेनी और कुलदीप सिंह निवासी टुकड़ी के नाम शामिल हैं. पुलिस की गिरफ्त में लाखन रस्तोगी और कुलदीप सिंह हैं. जिनसे पूछताछ की जा रही है.

Intro:-नानकमत्ता में घटना की जानकारी लेते अधिकारी व घटना में प्रयुक्त कार।
Body:नानकमत्ता में बीडीसी मेम्बर के पति व पुत्र का बंदूक की नोक पर अपहरण
पांच नामजद, दो गिरफ्तार, वारदात में प्रयुक्त कार भी बरामद
Conclusion:नानकमता। आधा दर्जन नकाबपोष हथियारबंद बदमाषों ने क्षेत्र पंचायत सदस्य के पति व सात वर्शीय पुत्र का अपहरण कर लिया। बदमाष पुलिस के सक्रिय होने के बाद पिता व पुत्र को छोड़कर फरार हो गये। पुलिस ने दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया हैं। वारदात में प्रयुक्त कार भी बरामद कर ली गई हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही हैं। माना जा रहा है कि यह अपहरण ब्लाक प्रमुख के चुनाव को लेकर वोट जुटाने के लिए किया गया था।
घटना मंगलवार की देर षाम की है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में टुकडी क्षेत्र से क्षेत्र पंचायत सदस्य के पद पर जीत दर्ज करने सोनिया देवी पत्नी महेश सिंह निवासी कैथुलिया अपने बीमार सात वर्शीय पुत्र का ईलाज कराने के लिए कार संख्या यूके06एटी/0420 से नानकमता को आ रही थी। वे ध्यानपुर के पास पहुंचे ही थे कि रास्ते मे खड़ी बदमाषों की कार सख्या यूके06एल/5910 से आधा दर्जन नकाबपोष बदमाष उतरे व उन्होंने बंदूक की नोक पर कार को रोक लिया। बदमाषों ने कार चालक की कनपटी पर बंदूक रख कर कार की चाबी निकाल ली। इसके बाद क्षेत्र पंचायत सदस्य सोनिया देवी राणा के पति महेश सिंह राणा और उनके सात वर्शीय पुत्र का अपहारण कर मोबाइल भी लूट लिया। बदमाषों ने पुलिस को सूचना देने पर जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गये।
सोनिया की कार चला रहे महेष के जीजा रोशन सिंह ने किसी तरह पुलिस के पास पहुंच कर घटना की जानकारी दी। पुलिस ने क्षेत्र की चारों तरफ घेराबंदी कर कांबिंग की। बाद में महेष व उसके पुत्र को बरामद कर लिया। बदमाषों की कार भी पुलिस ने पकड़ ली हैं। महेश ने बताया कि बदमाष रात भर उन्हें इधर-उधर घुमाते रहे। बाद में मटैया गांव के पास सुला दिया। सूचना पर एसपी काईम प्रमोद कुमार व सीओ महेश बिन्जोला क्षेत्र में पहुंचे व मौका मुआयना कर घटना की जानकारी ली। इधर पुलिस ने रोशन सिंह की तहरीर पर पांच अपहरणकर्ताआें के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया हैं। इनमें लाखन रस्तोगी पुत्र हरप्रसाद रस्तोगी निवासी नानकमता, छबेग सिंह पुत्र गुरदीप सिंह निवासी पहसेनी, कुलदीप सिंह पुत्र जरनैल सिंह निवासी देवकली, गुरमेज सिंह पुत्र दर्शन सिंह निवासी पहसेनी व कुलदीप सिंह पुत्र गुरदीप सिंह निवासी टुकडी षामिल हैं। उनके विरूद्ध धारा 395, 364, 364ए व 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया हैं। पुलिस ने लाखन रस्तोगी व कुलदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया हैं। उनसे गहन पूछताछ की जा रही है।
Last Updated : Oct 23, 2019, 8:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.