गदरपुरः क्षेत्र में एक नाबालिग को 12 बोर के तमंचे और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया. दिनेशपुर पुलिस ने मुखबिर के आधार पर उक्त कार्रवाई की. जानकारी के अनुसार थाना अध्यक्ष दिनेश फर्त्याल एसआई महेश चंद्र के साथ रामबाग रोड पर नियमित की तरह वाहन चेकिंग कर रहे थे. इसी बीच रामबाग गांव के पास संदिग्ध अवस्था में घूम रहे रामबाग निवासी अजय वाला (16) को हिरासत में लिया गया.
यह भी पढ़ेंः एक माह से सड़क बंद होने से लोगों का चढ़ा पारा, उग्र आंदोलन की चेतावनी
बाद में तलाशी लेने पर एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस आरोपी से बरामद हुआ. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर बाल सुधार गृह भेजा गया. आखिर किशोर के पास तमंचे कहां से आया कैसे आया यह बड़ा प्रश्न है. पुलिस इसकी जांच कर रही है.