बाजपुर: त्रिवेंद्र सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बाजपुर ब्लॉक कार्यालय में बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का शुंभारंभ दर्जाधारी राज्यमंत्री राजेश कुमार ने किया. इस शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 692 शिकायत पत्र प्राप्त हुए, जिसमें मौके पर ही 628 शिकायतों का निस्तारण किया गया और 64 शिकायतों के जल्द निस्तारण के लिये अधिकारियों को दर्जाधारी राज्यमंत्री ने निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें: बाल मुख्यमंत्री सृष्टि गोस्वामी ने अधिकारियों संग की बैठक, सीएम का जताया आभार
बता दें कि ब्लाॅक परिसर में आयोजित हुए बहुउद्देश्यीय शिविर का शुभारंभ दर्जाधारी राज्यमंत्री राजेश कुमार ने किया. उन्होंने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया है. इसका मुख्य उद्देश्य पात्रों के द्वार पहुंचकर उनको लाभ देना हैं.
साथ ही त्रिवेंद्र सरकार प्रत्येक विधानसभा में इस प्रकार के शिविर लगाकर सीधे पात्र लाभार्थियों तक लाभ पहुंचानें का कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि जीरो टाॅलरेंस वाली इस सरकार में हर वर्ग के व्यक्ति तक योजनायें पहुंचा रही है, जिसका लाभ प्रदेश की जनता उठा रही है.