ETV Bharat / state

खनन माफिया ने वन विभाग की टीम पर बोला हमला, 4 वनकर्मी घायल - Kashipur

वन विभाग की ओर से दी गई तहरीर में कहा गया है कि तराई पूर्व वन विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पिपलिया मोड से कुछ वाहन अवैध तरीके से रेता बजरी लेजा रहे हैं.

खनन माफियाओं ने वन विभाग की टीम पर बोला हमला.
author img

By

Published : Apr 28, 2019, 3:27 PM IST

Updated : Apr 28, 2019, 3:32 PM IST

काशीपुर: खनन माफिया के हौसले कितने बुलंद हैं, इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि गश्त कर रही वन विभाग की टीम पर माफिया ने हमला बोल दिया. जिसमें चार वनकर्मी घायल हो गए. जिन्हें आनन-फानन में किच्छा सीएचसी मे भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद वन कर्मियों को डिस्चार्ज कर दिया है. फिलहाल तहरीर के बाद भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है.

खनन माफियाओं ने वन विभाग की टीम पर बोला हमला.

वन विभाग की ओर से दी गई तहरीर में कहा गया है कि तराई पूर्व वन विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पिपलिया मोड से कुछ वाहन अवैध तरीके से रेता बजरी लेजा रहे हैं. सूचना मिलने के बाद एसआई संतोष सिंह के नेतृत्व में वनकर्मी धौराडाम मार्ग पर गश्त तेज कर दी. इसी दौरान डम्पी फार्म के पास वन विभाग की टीम को अवैध खनन से भरा ट्रक आता दिखा. जिसे रोकर वन विभाग की टीम ने पड़ताल शुरू कर दी कार्रवाई के दौरान चालक कोई भी कागजात नहीं दिखा पाया.

जिसके बाद टीम ने अवैध खनिज से भरे ट्रक और चालक को कब्जे में ले लिया. साथ ही वन विभाग की मौके से ट्रक को सुरक्षित जगह खड़ा करने के लिए ले जा रही थी, तभी शहदौरा के समीप वन विभाग की ढोला चौकी की तरफ से कार और मोटर साइकिल सवार कुछ लोगों ने लाठी डंडे एवं हथियारों से वन कर्मियों पर हमला बोला दिया. जिस दौरान चार वनकर्मी घायल हो गए. वन विभाग के अधिकारी द्वारा दी तहरीर में कहा गया है कि इस दौरान उनके साथ बदसलूकी भी की गई और रायफल छीनने का प्रयास किया गया. एसआई संतोष सिंह ने तहरीर मे कहा कि उनके द्वारा उनमें से एक व्यक्ति जिसे वे पहचानते है और उनके द्वारा उसे समझाने का प्रयास किया गया लेकिन कोई सुनने के लिए तैयार नहीं था.

काशीपुर: खनन माफिया के हौसले कितने बुलंद हैं, इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि गश्त कर रही वन विभाग की टीम पर माफिया ने हमला बोल दिया. जिसमें चार वनकर्मी घायल हो गए. जिन्हें आनन-फानन में किच्छा सीएचसी मे भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद वन कर्मियों को डिस्चार्ज कर दिया है. फिलहाल तहरीर के बाद भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है.

खनन माफियाओं ने वन विभाग की टीम पर बोला हमला.

वन विभाग की ओर से दी गई तहरीर में कहा गया है कि तराई पूर्व वन विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पिपलिया मोड से कुछ वाहन अवैध तरीके से रेता बजरी लेजा रहे हैं. सूचना मिलने के बाद एसआई संतोष सिंह के नेतृत्व में वनकर्मी धौराडाम मार्ग पर गश्त तेज कर दी. इसी दौरान डम्पी फार्म के पास वन विभाग की टीम को अवैध खनन से भरा ट्रक आता दिखा. जिसे रोकर वन विभाग की टीम ने पड़ताल शुरू कर दी कार्रवाई के दौरान चालक कोई भी कागजात नहीं दिखा पाया.

जिसके बाद टीम ने अवैध खनिज से भरे ट्रक और चालक को कब्जे में ले लिया. साथ ही वन विभाग की मौके से ट्रक को सुरक्षित जगह खड़ा करने के लिए ले जा रही थी, तभी शहदौरा के समीप वन विभाग की ढोला चौकी की तरफ से कार और मोटर साइकिल सवार कुछ लोगों ने लाठी डंडे एवं हथियारों से वन कर्मियों पर हमला बोला दिया. जिस दौरान चार वनकर्मी घायल हो गए. वन विभाग के अधिकारी द्वारा दी तहरीर में कहा गया है कि इस दौरान उनके साथ बदसलूकी भी की गई और रायफल छीनने का प्रयास किया गया. एसआई संतोष सिंह ने तहरीर मे कहा कि उनके द्वारा उनमें से एक व्यक्ति जिसे वे पहचानते है और उनके द्वारा उसे समझाने का प्रयास किया गया लेकिन कोई सुनने के लिए तैयार नहीं था.

Intro:एंकर: पुलभट्टा थाना क्षेत्र मे मुखबिर की सूचना पर पहुची तराई पूर्व वन विभाग की टीम पर खनन माफियाओं ने हमला कर दिया जिसमें चार वन कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों को आनन फानन मे किच्छा सीएचसी मे भर्ती कराया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने वन कर्मियों को डिस्चार्ज कर दिया।



वीओ:तराई पूर्व वन विभाग की टीम ने मुखबिर खास की सूचना पर पिपलिया मोड धौराडाम जाने वाले मार्ग पर अवैध रूप से रेता लेकर पिपलिया मोड से कुछ वाहन बरा की ओर जा जायेंगे, मुखबिर खास की सूचना की सूचना पर विश्वास करते हुए एसआई संतोष सिंह अपनी वन विभाग की टीम के साथ धौराडाम मार्ग पर गस्त के लिए निकल गए ।मुखबिर की सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम ने अवैध रूप से रेता ले जा रहे वाहन की खोजबीन करने लगे तभी डम्पी फार्म के पास वाहन सं यूपी 25 सीटी 2832 को देखकर रूकने का इशारा किया वाहन को रूकने के बाद अपने साथियों से वाहन को जांच करने को कहा तो वाहन मे रेत निकला,जिसके मैने कागज मांगे तो चालक ने कोई कागज नही दिये।वाहन को विधिक कार्रवाई के लिए अपने कब्जें मे ले लिया ओर वाहन चालक द्वारा ट्रक चलकर वन सुरक्षा दल से पान सिंह मेहता ढोलवन स्थित वन आवासीय सुरक्षित खडा करने के लिए ले जा रहे थे ।तभी शहदौरा के समीप शहदौरा देवभूमि स्कूल से 50 मी0 से वन विभाग की ढोला चौकी की तरफ से कार व मोटर साईकिल से 10-15 लोग आए ओर वाहन विभाग द्वारा लिए कब्जे मे वाहन व राजकीय वाहन को रोक दिया तथा अपने अपने हाथों मे लाठी डंडे एवं हथियारों लहराते हुए वन विभाग की टीम पर हमला बोल दिया और टीम के साथ बदसलूकी करने लगे।एसआई संतोष सिंह ने तहरीर मे कहा कि मेरे द्वारा उनमें से एक व्यक्ति जिसें मै पहचानता हूं उसे समझाने का प्रयास किया तो बलविंदर पुत्र सरदार रंजीत सिंह निवासी आवास विकास किच्छा,सुंदर सिंह पुत्र कुंदन सिंह भगवानपुर,नन्दकिशोर पुत्र हरपाल, जयनारायण पुत्र कल्लू राम निवासी बखपुर, नादिर पुत्र अज्ञात , राशिद पुत्र अज्ञात निवासी फिरोजपुर शहदौरा तहसील किच्छा जिन्हें हमारी वन विभाग की टीम पहचानती है हम पर हमला कर दिया तथा लात घूंसे लाठी डंडे से मारपीट शुरू कर दी ओर भूपाल सिंह जीना व ललित मोहन हर्बोला से सरकारी राईफल छीनने का प्रयास करने लगें।इसके साथ 10-12 अन्य लोग भी मौजूद थे जो जिन्होंने वन विभाग की टीम के साथ मारपीट की। वन विभाग के एस आई संतोष सिंह ने पुलभट्टा थाना पुलिस को तहरीर चौक दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।वही वन विभाग की टीम ने खनन माफियाओं द्वारा मारपीट में घायल हुए वन कर्मी भूपाल सिंह जीना पुत्र मोहन सिंह ,संतोष सिंह भण्डारी पुत्र भुवन सिंह भण्डारी,पान सिंह मेहता पुत्र त्रिलोक सिंह मेहता ,ललित मोहन हरबोला पुत्र खेमानंद तराई पूर्व वन विभाग हल्द्वानी को किच्छा सीएससी में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को डिस्चार्ज कर दिया गया।पुलभट्टा थाना पुलिस अभी तक किसे के खिलाफ मुकदमा दर्ज नही किया है।Body:BoConclusion:
Last Updated : Apr 28, 2019, 3:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.