काशीपुर: खनन माफिया के हौसले कितने बुलंद हैं, इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि गश्त कर रही वन विभाग की टीम पर माफिया ने हमला बोल दिया. जिसमें चार वनकर्मी घायल हो गए. जिन्हें आनन-फानन में किच्छा सीएचसी मे भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद वन कर्मियों को डिस्चार्ज कर दिया है. फिलहाल तहरीर के बाद भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है.
वन विभाग की ओर से दी गई तहरीर में कहा गया है कि तराई पूर्व वन विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पिपलिया मोड से कुछ वाहन अवैध तरीके से रेता बजरी लेजा रहे हैं. सूचना मिलने के बाद एसआई संतोष सिंह के नेतृत्व में वनकर्मी धौराडाम मार्ग पर गश्त तेज कर दी. इसी दौरान डम्पी फार्म के पास वन विभाग की टीम को अवैध खनन से भरा ट्रक आता दिखा. जिसे रोकर वन विभाग की टीम ने पड़ताल शुरू कर दी कार्रवाई के दौरान चालक कोई भी कागजात नहीं दिखा पाया.
जिसके बाद टीम ने अवैध खनिज से भरे ट्रक और चालक को कब्जे में ले लिया. साथ ही वन विभाग की मौके से ट्रक को सुरक्षित जगह खड़ा करने के लिए ले जा रही थी, तभी शहदौरा के समीप वन विभाग की ढोला चौकी की तरफ से कार और मोटर साइकिल सवार कुछ लोगों ने लाठी डंडे एवं हथियारों से वन कर्मियों पर हमला बोला दिया. जिस दौरान चार वनकर्मी घायल हो गए. वन विभाग के अधिकारी द्वारा दी तहरीर में कहा गया है कि इस दौरान उनके साथ बदसलूकी भी की गई और रायफल छीनने का प्रयास किया गया. एसआई संतोष सिंह ने तहरीर मे कहा कि उनके द्वारा उनमें से एक व्यक्ति जिसे वे पहचानते है और उनके द्वारा उसे समझाने का प्रयास किया गया लेकिन कोई सुनने के लिए तैयार नहीं था.