खटीमा: ठंड आते ही प्रवासी पक्षी शारदा सागर व नानकमत्ता डैम आना शुरू हो गए हैं. प्रवासी पक्षी भारी संख्या में नानकमत्ता डैम पहुंच रहे हैं. प्रवासी पक्षियों के आते ही शिकारियों की गतिविधियां भी बढ़ जाती हैं.
वहीं, प्रवासी पक्षियों को शिकार से बचाने के लिए वन विभाग ने टीमें भी गठित कर ली हैं. वन विभाग द्वारा हर वन रेंज में एक टीम का गठन किया गया है, जिसमें वन विभाग के कर्मचारियों के साथ होमगार्ड और पीआरडी के जवानों को भी शामिल किया गया है.
यह भी पढ़ें-बर्फबारी का लेना चाहते हैं मजा तो चले आइए यहां, VIDEO देख बोल उठेंगे भई वाह
वन विभाग की टीमों ने जलाशयों पर नदियों के किनारे सुबह- शाम गश्त करना शुरू कर दिया है. संदिग्ध दिखने वाले लोगों के साथ ही नदी में मछली पकड़ने जाने वाले लोगों पर खास नजर रखी जा रही है.