ETV Bharat / state

ठेली-फड़ कारोबारियों ने मेयर से की त्योहारी सीजन में रियायत देने की मांग

ठेली-फड़ व्यापारियों ने मेयर से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा. व्यापारियों ने मेयर से मांग की है कि त्योहारी सीजन को देखते हुए उन्हें सड़क किनारे से ना हटाया जाए.

kashipur
ठेली-फड़ कारोबारियों ने मेयर से की मुलाकात
author img

By

Published : Oct 20, 2020, 9:52 AM IST

काशीपुर: उधम सिंह नगर के काशीपुर में ठेली-फड़ कारोबारियों ने मेयर से मुलाकात कर अपनी समस्या से अवगत कराया. इस दौरान व्यापारियों ने मेयर को बताया कि कोरोना महामारी में उनका व्यापार चौपट हो रहा है, जिसकी वजह से उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, व्यापारियों ने मेयर को पत्र सौंपकर त्योहारी सीजन में उन्हें बाजारों से ना हटाने की मांग की है.

kashipur
ठेली-फड़ कारोबारियों ने मेयर को दिया मांग पत्र.

रतन सिनेमा रोड के सभी ठेली-रेहड़ी व्यापारी एकत्रित होकर नगर निगम पहुंचे और मेयर ऊषा चौधरी को मांग पत्र सौंपा. जिसके द्वारा व्यापारियों ने मेयर को अवगत कराया है कि वो लोग पिछले कई सालों से रतन सिनेमा रोड पर GGIC स्कूल के पास सड़क किनारे ठेली-रेहड़ी लगाकर अपने परिवार को पाल रहे हैं. नगर निगम में उनका लाइसेंस भी बना हुआ है. इसके अलावा सभी व्यापारी तहबाजारी शुल्क भी देते हैं. वर्तमान में कोरोना महामारी की वजह से उनका व्यापार मंदा हो गया है. वहीं, व्यापारियों ने मेयर से कहा कि त्योहारी सीजन शुरू होने को है, ऐसे में उन्हें उक्त स्थान पर ढेला लगाने की अनुमति दी जाए.

ये भी पढ़ें: यौन शोषण मामला: MLA महेश नेगी की गिरफ्तारी पर HC की रोक, पीड़िता को नोटिस

वहीं, ठेली-रेहड़ी व्यापारियों का कहना है कि त्योहारी सीजन में बाहरी दुकानदार सजावटी सामान बेचने के लिए उनके स्थान पर बैठ जाते हैं. जिससे उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ता है. इसे लेकर व्यापारियों ने इस तरह के दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करने या फिर उन्हें राम लीला मैदान या अन्य किसी स्थान पर स्थानांतरित करने की मांग की है.

काशीपुर: उधम सिंह नगर के काशीपुर में ठेली-फड़ कारोबारियों ने मेयर से मुलाकात कर अपनी समस्या से अवगत कराया. इस दौरान व्यापारियों ने मेयर को बताया कि कोरोना महामारी में उनका व्यापार चौपट हो रहा है, जिसकी वजह से उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, व्यापारियों ने मेयर को पत्र सौंपकर त्योहारी सीजन में उन्हें बाजारों से ना हटाने की मांग की है.

kashipur
ठेली-फड़ कारोबारियों ने मेयर को दिया मांग पत्र.

रतन सिनेमा रोड के सभी ठेली-रेहड़ी व्यापारी एकत्रित होकर नगर निगम पहुंचे और मेयर ऊषा चौधरी को मांग पत्र सौंपा. जिसके द्वारा व्यापारियों ने मेयर को अवगत कराया है कि वो लोग पिछले कई सालों से रतन सिनेमा रोड पर GGIC स्कूल के पास सड़क किनारे ठेली-रेहड़ी लगाकर अपने परिवार को पाल रहे हैं. नगर निगम में उनका लाइसेंस भी बना हुआ है. इसके अलावा सभी व्यापारी तहबाजारी शुल्क भी देते हैं. वर्तमान में कोरोना महामारी की वजह से उनका व्यापार मंदा हो गया है. वहीं, व्यापारियों ने मेयर से कहा कि त्योहारी सीजन शुरू होने को है, ऐसे में उन्हें उक्त स्थान पर ढेला लगाने की अनुमति दी जाए.

ये भी पढ़ें: यौन शोषण मामला: MLA महेश नेगी की गिरफ्तारी पर HC की रोक, पीड़िता को नोटिस

वहीं, ठेली-रेहड़ी व्यापारियों का कहना है कि त्योहारी सीजन में बाहरी दुकानदार सजावटी सामान बेचने के लिए उनके स्थान पर बैठ जाते हैं. जिससे उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ता है. इसे लेकर व्यापारियों ने इस तरह के दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करने या फिर उन्हें राम लीला मैदान या अन्य किसी स्थान पर स्थानांतरित करने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.