खटीमा: ब्लॉक के नदना गांव में नाम वापसी के बाद माया जोशी निर्विरोध प्रधान चुनी गईं. निर्विरोध प्रधान बनने पर माया जोशी ने खुशी जताई. साथ ही ग्रामवासियों को अपने दूसरे कार्यकाल में और बेहतर तरीके से गांव के विकास के लिए कार्य करने का भरोसा दिलाया.
यह भी पढ़ें-खटीमा: पूर्णागिरी मां के दरबार पहुंचे हजारों श्रद्धालु, यहां गिरी थी सती की नाभि
बता दें कि माया जोशी खटीमा विकासखंड में चल रहे पंचायत चुनाव में नाम वापसी के बाद सबसे पहली निर्विरोध रूप से ग्राम प्रधान बनने वाली महिला प्रधान हैं. पुनः ग्राम प्रधान पद पर खड़े होने पर पूरे गांव ने उन्हें समर्थन दिया.
यह भी पढ़ें-सफाई कर्मियों का धरना 14वें दिन भी जारी, पालिका का किया घेराव
माया जोशी जहां पहली बार चुनाव लड़ कर नंदना ग्राम की ग्राम प्रधान बनी थी. माया जोशी के सम्मान में खड़े अन्य तीन प्रत्याशियों ने भी अपना नामांकन वापस ले लिया, जिससे माया जोशी के निर्विरोध ग्राम प्रधान बनने का रास्ता साफ हो गया.