काशीपुर: विवाहिता ने अज्ञात कारणों के चलते विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया. आनन-फानन में परिजनों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करा परिजनों को सौंप दिया.
बता दें, उत्तरप्रदेश के जिला मुरादाबाद के मलूपुरा हादूडांडी निवासी भगवान दास ने करीब 11 साल पहले अपनी 27 वर्षीय बेटी की शादी जिला रामपुर के तहसील स्वार के मधुपुरी निवासी पॉपीराम के बेटे जयपाल के साथ धूमधाम से की थी. जयपाल पेशे से ड्राइवर हैं और उनके 1 पुत्र व तीन पुत्रियां हैं. बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से पारिवारिक क्लेश के चलते महिला बेहद परेशान रहा करती थी. इसी के चलते उसने आत्महत्या की नियत से कीटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया.
पढ़ें- हरिद्वार में कोरोना के डरावने आंकड़े, 6 दिन में मिले 2780 नए मामले
घटना के वक्त पति घर में मौजूद ही था. परिजनों को जैसे ही इसका पता चला उन्होंने तत्काल विवाहिता को नाजुक हालत में उपचार के लिए मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां जिंदगी और मृत्यु से संघर्ष करते हुए विवाहिता ने दम तोड़ दिया. इस बारे में परिजन कुछ भी कहने से कतरा रहे हैं.