काशीपुर: उधम सिंह नगर के काशीपुर में तीन तलाक का एक और मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि पहले पति और अन्य ससुरालियों ने विवाहिता के साथ दहेज कम लाने के लिए मारपीट की. बाद में पति ने तीन तलाक बोलकर पत्नी से सारे रिश्ते तोड़ लिए. पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर दहेज लोभी ससुरालियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
बता दें, मोहल्ला थाना निवासी एक महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उसकी शादी पिछले साल 30 सितंबर को जसपुर क्षेत्र के नई बस्ती निवासी मोहम्मद नदीम के साथ हुई थी. मायके पक्ष के लोगों ने शादी में सामर्थ्य के अनुसार दहेज भी दिया था. इसके बावजूद ससुराल वाले संतुष्ट नहीं थे. शादी के बाद पति नदीम, ससुर हबीब, सास रेशमा उसे प्रताड़ित करने लगे.
पीड़िता ने यह बात अपने मायके वालों को बताई तो मायके वालों ने अपनी मजबूरी बताकर चुप रहने एवं बर्दाश्त करने को कहा. पीड़िता ने कहा कि उसका पति व सास कहते थे कि तलाक अपने आप ले, वरना चैन से नहीं रहने देंगे. कुछ दिन पहले सास मुंबई यह कहकर चले गये कि इस पर दबाव बनाये रखना. पीड़िता की मां व भाई अनस 5 जनवरी की शाम 4 बजे ससुराल पहुंचे तो पीड़िता के पति ने उनसे भी गाली-गलौच कर अभद्रता की.
पढ़ें- महाकुंभ 2021 के शाही स्नान होंगे सकुशल संपन्न, मेला प्रशासन ने पुलिस संग बनाई रणनीति
पीड़िता की मां उसे पहने कपड़ों मे घर ले आये, लेकिन बेटी का घर बिगड़ने के डर से कोई कार्रवाई नहीं की. 7 जनवरी की सुबह करीब 9 बजे पीड़िता का पति घर आया और बुरी तरह पीटकर चला गया. 9 जनवरी 2021 को पति अपने मामा नौशाद के साथ आया और उसे तीन तलाक बोल दिया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.