खटीमा: बीएसएनएल की लापरवाही का खामियाजा खटीमा की जनता को प्यासा रहकर भुगतान पड़ रहा हैं. बीएसएनएल की गलती के कारण खटीमा में पिछले 24 घंटों से जलापूर्ति नहीं हो रही है. बीएसएनल ने शहर में लाइन बिछाने के लिए जेसीबी से सड़क किनारे खुदाई हो रही थी. जिसकी वजह से मुख्य पेयजल लाइन टूट गई और शहर में जलापूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई.
जानकारी के मुताबिक बीएसएनल टनकपुर रोड पर लाइन बिछाने के लिए सड़क किनारे जेसीबी से खुदाई करवा रहा है. विभाग की लापरवाही से शहर की मुख्य पेयजल लाइन कई जगहों से टूट गई. जिसके कारण घरों में पेयजल की सप्लाई नहीं हो पा रही है.
ये भी पढ़ें: शौर्य स्थल पहुंचे सीएम रावत, शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि
इस बारे में जल निगम खटीमा के जेई कमल जोशी ने कहा कि उनके कर्मचारी पेयजल लाइन को ठीक करने के काम में जुट गए हैं. साथ ही आम जनता को पानी की किल्लत से बचाने के लिए टैंकर से जगह-जगह पर पानी भेजा जा रहा है. जल निगम ने सभी विभाग से अपील की है कि सड़कों को किनारे खुदाई करने से पहले जल निगम को सूचित कर दें. ताकि खुदाई के दौरान पानी की पाइप लाइन को किसी भी प्रकार के नुकसान से बचाया जा सके.