रुद्रपुर:10 दिवसीय राष्ट्रीय सरस मेला का शुक्रवार (10 दिसंबर) समापन हो गया है. इस 10 दिनों में महिला सहायता समूहों की स्टॉल द्वारा एक करोड़ से अधिक का कारोबार किया है. सरस मेला में 160 स्टॉल लगाए गए थे.
राष्ट्रीय सरस मेले में उत्तराखंड के 13 जिलों समेत देशभर के महिला सहायता समूहों ने अपने उत्पादकों की ब्रिकी के लिए स्टॉल लगाई थी. शुक्रवार को राष्ट्रीय सरस मेले-2021 का जिला प्रशासन ने विधिवत समापन किया. ग्रामीण विकास विभाग ने मेला का शुभारम्भ 1 दिसम्बर को किया था.
पढ़ें- प्रीतम पंवार और राम सिंह कैड़ा पर सदन में हंगामा, काजी निजामुद्दीन ने पूछा ये यहां कैसे ?
मेले के दूसरे दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी शिरकत की थी. ग्रामीण विकास विभाग के मुताबिक 10 दिनों के मेले में विभिन्न स्टॉलों द्वारा एक करोड़ से भी अधिक का कारोबार किया गया. मेले में आंध्र प्रदेश, मध्यप्रदेश, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, यूपी सहित उत्तराखंड के 13 जनपदों के महिला समूहों द्वारा प्रतिभाग किया गया था.
मेला समापन के बाद समूहों को विभाग द्वारा प्रशस्ति-पत्र भी दिए गए. ग्राम्य विभाग के परियोजना निदेशक हिमांशु जोशी ने बताया कि राष्ट्रीय सरस मेले का शुभारम्भ 1 दिसम्बर को हुआ था. आज मेले का समापन किया गया है. इस दौरान मेले में 160 स्टॉल लगाई गई थी, जिन्होंने 10 दिनों में एक करोड़ से अधिक का कारोबार किया.