काशीपुर: हर साल की तरह इस साल भी काशीपुर में आगामी 25 मार्च से चैती मेले की तैयारियां जोरों पर है. एक महीने तक चलने वाले इस मेले में 31 मार्च को नगर मंदिर से मां सुंदरी देवी मंदिर जाने वाले डोले के मार्ग पर फ्लाईओवर का निर्माण कार्य पूरा न होने से परिवर्तन कर दिया गया है. जिसे लेकर स्थानीय नगरवासियों ने एसडीएम सुंदर लाल तोमर से महाराणा प्रताप चौक मार्ग को परिवर्तित न करने की मांग की है.
बता दें कि, उत्तराखंड के प्रमुख मेलों में शुमार काशीपुर के मां बाल सुंदरी देवी मंदिर परिसर में लगने वाला चैती मेला प्रतिवर्ष नवरात्र में आयोजित की जाती है. चैत्र मास के प्रथम नवरात्रि को ध्वज फहराने के साथ ही चैती मेले का आगाज होता है. जिसमें सप्तमी और अष्टमी की रात्रि को मां का डोला नगर मंदिर से चैती मंदिर के लिए प्रस्थान करता है. लेकिन, काशीपुर में फ्लाईओवर निर्माणाधीन होने के कारण महाराणा प्रताप चौक मार्ग बेहद जर्जर अवस्था में है.
ये भी पढ़े: काशीपुरः दर्दनाक सड़क हादसे ने ली चाचा की जान, भतीजे की हालत गंभीर
जिसे लेकर मां का डोला मार्ग परिवर्तन की सूचना मिलने के बाद सोमवार को पंडा विकास अग्निहोत्री के नेतृत्व में आधा दर्जन लोग महाराणा प्रताप चौक पर एसडीएम और मेला मजिस्ट्रेट सुंदरलाल तोमर से मिलने पहुंचे. जहां उन्होंने मार्ग परिवर्तन न करने के बजाय वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की. वहीं, एसडीएम ने एनएचएआई और फ्लाईओवर की निर्माणाधीन कंपनी के मालिक से फोन पर बात कर मार्ग की वैकल्पिक व्यवस्था करने का आश्वासन दिया.